ETV Bharat / state

सारण में नाव हादसा, तीन की मौत...गहरे पानी में कई लापता - Many People died due to drowning in Gandak river at Saran

सारण में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक नाव पर सवार कुछ लोग गंडक नदी पारकर तरबूज तोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन लोगों की मौत (Three Died Due to Drowning In Saran) हो गई और कई लापात बताए जा रहे हैं.पढ़ें पूरी खबर...

सारण में डूबने से मौत
सारण में डूबने से मौत
author img

By

Published : May 15, 2022, 5:59 PM IST

सारण:बिहार के सारण के गंडक नदी में नाव पलट (Boat Accident In Saran) गई. नाव पर कई लोग सवार होकर तरबूज तोड़ने जा रहे थे. बीच नदी में पहुंचते ही नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और उस पर सवार सभी लोग पानी में गिर पड़े. घटना मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट के पास हुई है. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत (Three Died Due to Drowning in Gandak River) की पुष्टि हुई है. वहीं कई लापता लोगों की खोजबीन जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार नाव पर कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत

कई बच्चे भी नाव पर थे सवार: जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब मकेर थाना क्षेत्र में नाव से कुछ लोग तरबूज तोड़ने जा रहे थे. तभी नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन लोगों की मौत और कई लापता हो गए. मृतकों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी विजय राय (40) और उनका पुत्र विक्की कुमार (12) के साथ मरहौरा थाना क्षेत्र के आवारी गांव निवासी संजय कुमार (15) के रूप में हुई है. इस नाव पर काफी संख्या में बच्चे भी सवार थे. हादसे के शिकार सभी लोग थाना क्षेत्र के लगुनिया गांव निवासी भरत राय के पुत्र दिनेश राय की शादी में वहां पहुंचे थे. जहां से सभी छोटी नाव के सहारे दियारा क्षेत्र में तरबूज तोड़ने के लिए निकल पड़े.

यह भी पढ़ें: नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

बारात से लौटकर तरबूज तोड़ने गए: स्थानीय लोगों के अनुसार लगुनिया निवासी भरत राय की शादी में कई रिश्तेदार आए थे. रविवार को बारात लौटकर वापस गांव आई. इसके बाद कुछ लड़कों के ग्रुप ने तरबूज खाने की मंशा के साथ गंडक नदी के घाट पर पहुंच गए और एक छोटी नाव किराए पर लेकर नदी में उतर गए. नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची तो डगमगाकर एक तरफ से पलट गई. जिस पर सवार सभी लोग पानी में गिरकर डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अब तक तीन लोगों का शव नदी से बरामद किया है. अभी भी कई लोगों के लापता होने की सूचना मिली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सारण:बिहार के सारण के गंडक नदी में नाव पलट (Boat Accident In Saran) गई. नाव पर कई लोग सवार होकर तरबूज तोड़ने जा रहे थे. बीच नदी में पहुंचते ही नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और उस पर सवार सभी लोग पानी में गिर पड़े. घटना मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट के पास हुई है. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत (Three Died Due to Drowning in Gandak River) की पुष्टि हुई है. वहीं कई लापता लोगों की खोजबीन जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार नाव पर कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत

कई बच्चे भी नाव पर थे सवार: जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब मकेर थाना क्षेत्र में नाव से कुछ लोग तरबूज तोड़ने जा रहे थे. तभी नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन लोगों की मौत और कई लापता हो गए. मृतकों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी विजय राय (40) और उनका पुत्र विक्की कुमार (12) के साथ मरहौरा थाना क्षेत्र के आवारी गांव निवासी संजय कुमार (15) के रूप में हुई है. इस नाव पर काफी संख्या में बच्चे भी सवार थे. हादसे के शिकार सभी लोग थाना क्षेत्र के लगुनिया गांव निवासी भरत राय के पुत्र दिनेश राय की शादी में वहां पहुंचे थे. जहां से सभी छोटी नाव के सहारे दियारा क्षेत्र में तरबूज तोड़ने के लिए निकल पड़े.

यह भी पढ़ें: नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

बारात से लौटकर तरबूज तोड़ने गए: स्थानीय लोगों के अनुसार लगुनिया निवासी भरत राय की शादी में कई रिश्तेदार आए थे. रविवार को बारात लौटकर वापस गांव आई. इसके बाद कुछ लड़कों के ग्रुप ने तरबूज खाने की मंशा के साथ गंडक नदी के घाट पर पहुंच गए और एक छोटी नाव किराए पर लेकर नदी में उतर गए. नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची तो डगमगाकर एक तरफ से पलट गई. जिस पर सवार सभी लोग पानी में गिरकर डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अब तक तीन लोगों का शव नदी से बरामद किया है. अभी भी कई लोगों के लापता होने की सूचना मिली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.