छपरा: जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों और कई समाजसेवी संस्थाओं की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में लोजपा ने भी कोरोना वायरस को लेकर शहर के नगर पालिका चौक से एक जागरुकता रथ को रवाना किया. जहां पार्टी ने लोगों को कोरोना और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी.
लोजपा ने की लोगों से अपील
अभियान में लोजपा के कार्यकर्ता समेत कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के माध्यम से लोजपा ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें. साथ ही यदि इस बीमारी से जुड़ा कोई भी लक्षण उनमें दिखाई देता है तो फौरन अस्पताल जाकर डॉक्टर की सलाह लें. कोरोना वायरस को लेकर घबराने की नहीं, बल्कि सजग रहने की जरूरत है.
'सभी प्रखंडों में जाएगा अभियान'
लोजपा नेताओं ने कहा कि डॉक्टरों की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. लोजपा नेताओं ने बताया कि ये जागरुकता रथ जिले के अभी प्रखंडों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा.