सारणः बिहार के सारण में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की शराब बरामद की है. पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर शराब की बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस ने एक लाइनर की कार को भी जब्त किया है, लेकिन इन दोनों मामलों में किसी भी व्यक्ति की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. और दोनों मामले ने शराब माफिया और चालक फरार होने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: मिनी ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
ट्रक से 57 पेटी शराब बरामदः पहला मामला सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में हुई है. बड़ी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया गया है. डोरीगंज थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में बड़ी मात्रा में शराब लदी ट्रक खड़ी है. इस सूचना के बाद थाना प्रभारी सदल बल जलालपुर गांव पहुंचे और खड़ी ट्रक को जब्त किया, जिसमें 57 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब थी. इसके साथ ही वहां पर लाइनर की एक कार भी थी. कार को भी जब किया गया है. पुलिस को आता देख कर सभी शराब माफिया फरार होने में कामयाब हो गए.
कंटेनर में 360 कार्टन शराब बरामदः बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में शराब एक कंटेनर में लोड कर लायी जा रही थी. बिहार सीमा पर माझी चेक पोस्ट पर हैंड स्कैनर से चेक किया गया तो वह कंटेनर पूरी तरह खाली था. जब तक ड्राइवर से पूछताछ होती इसी बीच मौका पाकर ड्राइवर वहां से फरार हो गया. जब उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उस ट्रक की सघन तलाशी ली तो ट्रक के तहखाने में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया है. इस कंटेनर में 360 कार्टून विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब थी, जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 42 लाख रुपया है.