ETV Bharat / state

बिहार में अब दूध की केन से शराब तस्करी, सारण में एक तस्कर गिरफ्तार - Liquor smuggler arrested in Saran

जिले के मांझी में पुलिस ने यूपी के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी दूध की केन में शराब की बोतल रख कर जिले में सप्लाई करने आ रहा था. तभी रास्ते में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जब उससे पूछताछ शुरू की तो तस्कर आना-कानी करने लगा. जब तलाशी ली गयी तो दूध की केन से 79 लीटर शराब बरामद हुई.

सारण
सारण
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 11:09 PM IST

सारण: जिले में तस्करी का नायाब नूमना गुरुवार को देखने को मिला. तस्कर ने दूध की केन में शराब की कई बोलतों को रखकर उसके ऊपर एक बाल्टी दूध को केन में इस तरह फिट किया था, कि ऊपर से अगर किसी ने केन में झांका भी तो उसे दूध दिखेगा, केन में रखी शराब नहीं. तस्करी के इस नायाब तरीके का पर्दाफाश तब हुआ जब चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को उसके संदिग्ध हरकतों पर शक हुआ. जब पुलिस ने छानबीन की तो आंखें फटी की फटी रह गयी.

यूपी के बांसडीह से इस तस्कर बाइक में लगे दूध की केन में इस तरह शराब यूपी-बिहार बॉर्डर में तड़ीपार करके चला आया. मांझी में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था. पुलिस कर्मी ने रोककर पूछताछ शुरू की, जिसपर युवक ने आनाकानी शुरू कर दी. पुलिस को जब उसके संदिग्ध हरकतों पर शक हुआ तो वहां खड़े कई पुलिस कर्मियों ने गहन छानबीन की. इस जांच क्रम में पुलिस ने पुलिस ने दूध के केन से शराब की कई बोतलें बरामद की.

यह भी पढ़ें: SSP निताशा गुड़िया ने की वाहनों की जांच, बारात में शामिल दो कारों में से शराब बरामद

दूध की केन में शराब
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से तस्कर ने दूध की केन में शराब छुपा कर ले जा रहा था. बलिया मोड़ पर चेकिंग के दौरान जब आरोपी से पूछताछ की तो वह आना-कानी करने लगा. शक होने पर जब तलाशी ली गयी तो केन 79 लीटर शराब की बरामदगी हुई. ओम प्रकाश ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 50 हजार रुपये बताया जा रहा है.

वहीं, गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के बांसडीह के अभिषेक यादव के रुप में हुई. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: वैशालीः पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 1260 कार्टून शराब की जब्त, 1 करोड़ आंकी जा रही कीमत

यह भी पढ़ें: जिस स्कूल से शराब बरामद हुई, वह उनके भाई के नाम पर हैः रामसूरत राय

सारण: जिले में तस्करी का नायाब नूमना गुरुवार को देखने को मिला. तस्कर ने दूध की केन में शराब की कई बोलतों को रखकर उसके ऊपर एक बाल्टी दूध को केन में इस तरह फिट किया था, कि ऊपर से अगर किसी ने केन में झांका भी तो उसे दूध दिखेगा, केन में रखी शराब नहीं. तस्करी के इस नायाब तरीके का पर्दाफाश तब हुआ जब चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को उसके संदिग्ध हरकतों पर शक हुआ. जब पुलिस ने छानबीन की तो आंखें फटी की फटी रह गयी.

यूपी के बांसडीह से इस तस्कर बाइक में लगे दूध की केन में इस तरह शराब यूपी-बिहार बॉर्डर में तड़ीपार करके चला आया. मांझी में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था. पुलिस कर्मी ने रोककर पूछताछ शुरू की, जिसपर युवक ने आनाकानी शुरू कर दी. पुलिस को जब उसके संदिग्ध हरकतों पर शक हुआ तो वहां खड़े कई पुलिस कर्मियों ने गहन छानबीन की. इस जांच क्रम में पुलिस ने पुलिस ने दूध के केन से शराब की कई बोतलें बरामद की.

यह भी पढ़ें: SSP निताशा गुड़िया ने की वाहनों की जांच, बारात में शामिल दो कारों में से शराब बरामद

दूध की केन में शराब
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से तस्कर ने दूध की केन में शराब छुपा कर ले जा रहा था. बलिया मोड़ पर चेकिंग के दौरान जब आरोपी से पूछताछ की तो वह आना-कानी करने लगा. शक होने पर जब तलाशी ली गयी तो केन 79 लीटर शराब की बरामदगी हुई. ओम प्रकाश ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 50 हजार रुपये बताया जा रहा है.

वहीं, गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के बांसडीह के अभिषेक यादव के रुप में हुई. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: वैशालीः पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 1260 कार्टून शराब की जब्त, 1 करोड़ आंकी जा रही कीमत

यह भी पढ़ें: जिस स्कूल से शराब बरामद हुई, वह उनके भाई के नाम पर हैः रामसूरत राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.