छपरा (सारण): बिहार में शराबबंदी कानून का किस तरह से शराब माफिया धज्जियां उड़ा रहे हैं इसकी बानगी छपरा में देखने को मिली है. सड़क मार्ग पर चेकिंग अभियान बढ़ाये जाने के बाद शराब माफिया जल मार्ग से शराब की तस्करी करनी शुरू कर दी है. सोमवार को छपरा में एक नाव से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब (Liquor found on boat in Chapra) बरामद होने के बाद इसका खुलासा हुआ. यह शराब यूपी से लाई जा रही थी. सोनपुर में इसकी डिलीवरी होनी थी.
इसे भी पढ़ेंः Chhapra Crime: ट्रक के तहखाना में मयखाना, पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जल मार्ग से शराब की खेप आ रही है. सोमवार को सारण के जान टोला दियारा में गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए नाव से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है. इस बात की जानकारी उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने दी है. उन्हें विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक नाव को जब्त किया गया है.
सोनपुर ले जायी जा रही थी शराब: उत्पाद अधीक्षक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार नाव पर से दो अलग-अलग ब्रांड के 61 कार्टन और 93 कार्टन व्हिस्की बरामद की गई. इस प्रकार टोटल 154 कार्टन शराब बरामद की गयी. विभाग के अनुसार इन कार्टन में टोटल 1330 लीटर अंग्रेजी शराब थी. बरामद शराब उत्तर प्रदेश से सोनपुर ले जाया जा रहा था. इस मामले में संबलपुर सोनपुर निवासी कुंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है.
होली पर खपत की थी तैयारीः बिहार में होली पर शराब पीने का चलन है. शराबबंदी के बाद इस उमंग में भंग पड़ गयी थी. लेकिन, शराब तस्कर इस मौके को अवसर के रूप में भुनाने की कोशिश की करते हैं. होली पर शराब की खपत को देखते हुए इसकी तस्करी बढ़ जाती है. पुलिस भी इस पर रोक लगाने के लिए चौकसी बढ़ा रखी है. इसके बाद शराब माफिया पुलिस की नजरों से बचने के लिए जल मार्ग से तस्करी शुरू की. बिहार के सटे प्रांतों से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है.