सारणः जिले में रिटायर्ड दारोगा के एटीएम से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. धोखाधड़ी कर नागेंद्र सिंह के एटीएम से डेढ़ लाख रुपये निकासी कर ली गई है. घटना के बाद दारोगा ने स्टेट बैंक शाखा में जाकर अपना एटीएम बंद कराया.
थाने में शिकायत दर्ज
पीड़ित नागेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 5 फरवरी को उनके एटीएम से 40 हजार रुपये की निकासी की थी. इसके बाद उन्होंने 10 तारीख को एक बार फिर एटीएम से पैसे निकालने गए. तब उन्हें पहले के निकाले गए रुपयों का स्लिप मिला, तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
खाते से निकाले गए 1 लाख 20 हजार
मामले में बैंक अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उनके खाते से 7, 8 और 9 तारीख को 40-40 हजार रुपये निकाले गए हैं. खाते की अधिकतर निकासी शहर के गुदरी बाजार के 10 नंबर और 23 नंबर एटीएम से की गई है. मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस की एफआईआर कॉपी के साथ प्रार्थना-पत्र देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.