वॉशिंगटन : प्रकृति ने ऐसे कई रहस्य अपने पास समेट कर रखे हैं, जिसकी कल्पना आज भी हम इंसान नहीं कर सकते हैं. आज हम आपको एक पत्ते के बारे में बता रहें हैं जो 80 किलो का वजन आसानी से उठा सकता है.
इसे पत्ते को दुनिया का सबसे बड़ा और अद्भुत पत्ता माना जाता है, इसी वजह से वैज्ञानिकों ने इसे गार्डन के अजूबा श्रेणी में रखा है. गोल आकार के इस पत्ते का व्यास 3 मीटर तक होता है और इसके पत्ते किनारे ऊपर की तरफ मुड़े होते हैं.
इतना ही नहीं पत्ते के निचले भाग और डंठल पर नुकीले कांटे होते हैं. यह पत्ता मजबूत होता है कि इस पत्ते पर एक बड़ा आदमी आसानी से आराम से बैठ सकता है. इसके पत्ते 80 किलो तक का वजन सहन कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए दोनों तरफ से बराबर सपोर्ट की जरूरत होती है. इसे विक्टोरिया अमेजोनिका जिसे जल लिली के नाम से जाना जाता है.
दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है
विक्टोरिया अमेजोनिका पत्ता अधिकतर दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. वहीं विक्टोरिया अमेजोनिका के पौधे में सफेद रंग के फूल भी खिलते हैं जो कमल की तरह दिखते हैं. इसके पौधे को बीज द्वारा लगाया जा सकता है. साथ ही इसके बीज मखाने की तरह होते हैं.
विक्टोरिया अमेजोनिका बीज के लाभ
इतना ही नहीं विक्टोरिया अमेजोनिका पौधे के बीजों का मखाने की तरह खाने में प्रयोग किया जाता है. विक्टोरिया अमेजोनिका के बीज काफी गुणकारी होते है. इसके बीजों में पोषक तत्वों में प्रोटीन, जिंक के साथ आयरन, मिनरल भी काफी मात्रा में मिलता है. जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें- किंग कोबरा जैसे सांपों का काल है ये बकरी, कच्चा चबा जाती है