ETV Bharat / state

Chapra Crime : अपहृत चालक और उसकी गाड़ी बरामद, बुकिंग करने के बहाने अपराधियों ने किया था किडनैप

छपरा का अपहृत चालक बरामद कर लिया गया. साथ ही उसकी गाड़ी भी पुलिस को मिल गई है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 31 जुलाई को किराए पर बुक करने के बाद पिकअप सहित चालक का अपहरण हो गया था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 4:01 PM IST

छपरा : बिहार के छपरा में अपहरण मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल, 31 जुलाई को छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र के हरनारायण में अपराधियों ने एक पिकअप को किराए पर बुक किया था. बदमाश पिकअप को हाजीपुर के सराय ले गए. इसके बाद अपराधियों ने इस पिकअप और उसके चालक का अपहरण कर लिया. उसके बाद चालक का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. जब चालक के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसका कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें : Chapra Crime: युवक को अपहरण के बाद चाकुओं से गोदा, पेट्रोल छिड़क कर जलाने का किया प्रयास

अपहृत चालक और पिकअप बरामद : इसके बाद परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए अनुसंधान शुरू किया. वहीं इस पर संज्ञान लेते हुए सारण एसपी ने तत्काल प्रभाव से एसआईटी का गठन कर जल्द से जल्द मामले के उद्भेदन का निर्देश दिया. इसके बाद टैक्टिकल मदद से आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने अपहृत चालक संतोष कुमार और पिकअप को बरामद कर लिया है. इसके बाद अपहृत के परिजन खुश हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार : इस घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर नवल टोला निवासी सचिन कुमार पिता उमेश राय और पड़ोसी जिला वैशाली के हाजीपुर अंजानपीर निवासी मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद अशफाक के रूप में की गई है.पूरे कांड से जुड़े सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभी भी चल रही है. इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है.

छपरा : बिहार के छपरा में अपहरण मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल, 31 जुलाई को छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र के हरनारायण में अपराधियों ने एक पिकअप को किराए पर बुक किया था. बदमाश पिकअप को हाजीपुर के सराय ले गए. इसके बाद अपराधियों ने इस पिकअप और उसके चालक का अपहरण कर लिया. उसके बाद चालक का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. जब चालक के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसका कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें : Chapra Crime: युवक को अपहरण के बाद चाकुओं से गोदा, पेट्रोल छिड़क कर जलाने का किया प्रयास

अपहृत चालक और पिकअप बरामद : इसके बाद परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए अनुसंधान शुरू किया. वहीं इस पर संज्ञान लेते हुए सारण एसपी ने तत्काल प्रभाव से एसआईटी का गठन कर जल्द से जल्द मामले के उद्भेदन का निर्देश दिया. इसके बाद टैक्टिकल मदद से आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने अपहृत चालक संतोष कुमार और पिकअप को बरामद कर लिया है. इसके बाद अपहृत के परिजन खुश हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार : इस घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर नवल टोला निवासी सचिन कुमार पिता उमेश राय और पड़ोसी जिला वैशाली के हाजीपुर अंजानपीर निवासी मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद अशफाक के रूप में की गई है.पूरे कांड से जुड़े सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभी भी चल रही है. इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.