ETV Bharat / state

BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मुझे जान का खतरा, JDU नेता बोले- स्कॉर्पियो लौटाने को कहा तो करने लगे प्रताड़ित

बिहार के सारण जिले के जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह (Kameshwar Singh) की चोरी हुई स्कॉर्पियो को पुलिस ने कर्नाटक की एक एजेंसी से बरामद किया है. इस गाड़ी का इस्तेमाल करने का आरोप महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बेटे पर लगा है. जदयू नेता ने सांसद से खुदको और अपने परिवार को जान का खतरा बताया है. पढ़िए पूरी खबर..

Scorpio theft of JDU leader Kameshwar Singh
Scorpio theft of JDU leader Kameshwar Singh
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:17 PM IST

सारण: मशरक गोपालवाड़ी गांव निवासी जदयू नेता कामेश्वर सिंह (JDU leader Kameshwar Singh) और महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के बीच जारी स्कॉर्पियो विवाद आज कल चर्चा में है. स्कॉर्पियो चोरी मामले में नया मोड़ सामने आया है. मामले में जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जान माल का खतरा बताया है. उन्होंने अपने और अपने बेटे की हत्या के भय से पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- जनार्दन सिग्रीवाल की सांसद निधि से 89 लाख धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल

मामले में जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने मीडिया को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एक स्कॉर्पियो की मांग की थी. जदयू नेता ने 17 अगस्त 2020 को किरण ऑटो मोबाइल छपरा से किश्त पर गाड़ी खरीदकर सिग्रीवाल को दी थी.

देखें वीडियो

चुनाव बीतते ही जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग की जिस पर सिग्रीवाल ने वापस देने से इंकार कर दिया. उसके बाद कामेश्वर सिंह ने सिग्रीवाल से उनके जलालपुर आवास पर मुलाकात की और स्कॉर्पियो की मांग की. जिसपर सिग्रीवाल ने 15 दिनों में गाड़ी वापस देने का आश्वासन दिया था. लेकिन बाद में गाड़ी वापस नहीं की गई.

जदयू नेता ने बताया कि इसी बीच गाड़ी को गायब कर दिया गया और टालमटोल करते हुए राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की गई. कामेश्वर ने बताया कि मढ़ौरा छपरा मुख्य पथ पर चनचौड़ा में उनके पेट्रोल पंप पर तीन बार पेट्रोलियम अधिकारियों से जांच पड़ताल कराई गई. ये पेट्रोल पंप जदयू नेता की पुत्र वधू चन्दा देवी के नाम पर है.

साथ ही कामेश्वर सिंह ने बताया कि कि इसी बीच उनके बेटे के मोबाइल नंबर पर 18 अगस्त 2021 को मोबाइल नंबर 9471245111 से स्कॉर्पियो के रिपेयर का मैसेज आया. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि जिस एजेंसी में गाड़ी मरम्मत करने के लिए लगाई गई है वह सिरसा ऑटो मोबाइल राजा जी नगर यशवंतपुर बेंगलुरु में है.

मामले में 22 अगस्त को थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिस पर पुलिस ने उच्चस्तरीय जांच टीम बनाकर बेंगलुरू भेजा. वहां पर स्थानीय थाना पुलिस को लेकर जब राजा जी नगर यशवंतपुर बेंगलुरु पहुंचा गया तो ग्राहक के मोबाइल नंबर से पता चला कि मोबाइल डॉ सचिन कुंद्रा का है.

जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि बीजेपी सांसद के बेटे इस गाड़ी की सवारी कर रहे हैं. जांच जैसे ही आगे बढ़ी तो यह भी खुलासा हुआ कि यह गाड़ी बिहार में नहीं बल्कि कर्नाटक में है. पुलिस ने जब लोकेशन खंगाला तो पता चला कि बेंगलुरु के जयनगर थाना क्षेत्र के राजाजी नगर में चोरी गई स्कॉर्पियो है. यह गाड़ी जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के बेटे संजय सिंह के नाम से है. जब गाड़ी के कर्नाटक में होने की सूचना मिली तो संजय भी खुद मशरक पुलिस के साथ से गाड़ी लेने गए.

बताया जा रहा है कि सचिन कुंद्रा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वितीय बेटे राज सिग्रीवाल का मित्र है. उसी के द्वारा गाड़ी मरम्मत को दी गई थी. मौके पर थाना पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली और मशरक लेकर चली आई. इस प्रकरण से दोनों नेताओं में दूरी इतनी बढ़ गई है कि जदयू नेता ने जान माल की गुहार लगाई है. वहीं मामले को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुसंधान जारी है.

यह भी पढ़ें- सांसद फंड की अवैध निकासी मामले पर ADG का बयान- जल्द बचे अभियुक्तों की होगी गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें- दो बार बिहार सरकार के मंत्री रहे MP जनार्दन सिंह की संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप !

सारण: मशरक गोपालवाड़ी गांव निवासी जदयू नेता कामेश्वर सिंह (JDU leader Kameshwar Singh) और महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के बीच जारी स्कॉर्पियो विवाद आज कल चर्चा में है. स्कॉर्पियो चोरी मामले में नया मोड़ सामने आया है. मामले में जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जान माल का खतरा बताया है. उन्होंने अपने और अपने बेटे की हत्या के भय से पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- जनार्दन सिग्रीवाल की सांसद निधि से 89 लाख धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल

मामले में जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने मीडिया को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एक स्कॉर्पियो की मांग की थी. जदयू नेता ने 17 अगस्त 2020 को किरण ऑटो मोबाइल छपरा से किश्त पर गाड़ी खरीदकर सिग्रीवाल को दी थी.

देखें वीडियो

चुनाव बीतते ही जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग की जिस पर सिग्रीवाल ने वापस देने से इंकार कर दिया. उसके बाद कामेश्वर सिंह ने सिग्रीवाल से उनके जलालपुर आवास पर मुलाकात की और स्कॉर्पियो की मांग की. जिसपर सिग्रीवाल ने 15 दिनों में गाड़ी वापस देने का आश्वासन दिया था. लेकिन बाद में गाड़ी वापस नहीं की गई.

जदयू नेता ने बताया कि इसी बीच गाड़ी को गायब कर दिया गया और टालमटोल करते हुए राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की गई. कामेश्वर ने बताया कि मढ़ौरा छपरा मुख्य पथ पर चनचौड़ा में उनके पेट्रोल पंप पर तीन बार पेट्रोलियम अधिकारियों से जांच पड़ताल कराई गई. ये पेट्रोल पंप जदयू नेता की पुत्र वधू चन्दा देवी के नाम पर है.

साथ ही कामेश्वर सिंह ने बताया कि कि इसी बीच उनके बेटे के मोबाइल नंबर पर 18 अगस्त 2021 को मोबाइल नंबर 9471245111 से स्कॉर्पियो के रिपेयर का मैसेज आया. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि जिस एजेंसी में गाड़ी मरम्मत करने के लिए लगाई गई है वह सिरसा ऑटो मोबाइल राजा जी नगर यशवंतपुर बेंगलुरु में है.

मामले में 22 अगस्त को थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिस पर पुलिस ने उच्चस्तरीय जांच टीम बनाकर बेंगलुरू भेजा. वहां पर स्थानीय थाना पुलिस को लेकर जब राजा जी नगर यशवंतपुर बेंगलुरु पहुंचा गया तो ग्राहक के मोबाइल नंबर से पता चला कि मोबाइल डॉ सचिन कुंद्रा का है.

जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि बीजेपी सांसद के बेटे इस गाड़ी की सवारी कर रहे हैं. जांच जैसे ही आगे बढ़ी तो यह भी खुलासा हुआ कि यह गाड़ी बिहार में नहीं बल्कि कर्नाटक में है. पुलिस ने जब लोकेशन खंगाला तो पता चला कि बेंगलुरु के जयनगर थाना क्षेत्र के राजाजी नगर में चोरी गई स्कॉर्पियो है. यह गाड़ी जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के बेटे संजय सिंह के नाम से है. जब गाड़ी के कर्नाटक में होने की सूचना मिली तो संजय भी खुद मशरक पुलिस के साथ से गाड़ी लेने गए.

बताया जा रहा है कि सचिन कुंद्रा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वितीय बेटे राज सिग्रीवाल का मित्र है. उसी के द्वारा गाड़ी मरम्मत को दी गई थी. मौके पर थाना पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली और मशरक लेकर चली आई. इस प्रकरण से दोनों नेताओं में दूरी इतनी बढ़ गई है कि जदयू नेता ने जान माल की गुहार लगाई है. वहीं मामले को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुसंधान जारी है.

यह भी पढ़ें- सांसद फंड की अवैध निकासी मामले पर ADG का बयान- जल्द बचे अभियुक्तों की होगी गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें- दो बार बिहार सरकार के मंत्री रहे MP जनार्दन सिंह की संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.