सारणः जिले के विभिन्न स्कूलों और कालेजों मे इंटर की परीक्षा शान्तिपूर्ण माहौल में शुरु हुई. छपरा के कई विद्यालयों और महाविद्यालय को इंटर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं, जिला प्रशासन भी शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा करवाने का प्रयास कर रहा है. किसी भी प्रकार का कदाचार नहीं हो इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ती की है.
ये भी पढ़ेंः बिहार इंटर परीक्षा: जूते-मोजे पर बैन, OMR शीट पर फोटो, बोर्ड ने उठाए ये कड़े कदम
बता दें कि पूरे राज्य में 1283 केंद्रो पर आज से परीक्षा शुरु हुई है. जिसमें 12लाख पाच हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें पांच लाख 48 हजार 736 छात्राएं और 6 लाख 56हजार 654छात्र हैं. वहीं, छपरा जिले में 72 परीक्षा केंद्रो पर 70 हजार 958 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इस बार इंटर की परीक्षा दोनों शिफ्ट में आयोजित की गई है. छपरा जिले में इस बार परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय और अनुमंडल में ही बनाया गया है.