सारण(मढ़ौरा): जिले में आधार कार्ड बनाने और सुधार के लिए अवैध वसूली का खेल धड़ल्ले से जारी है. एसडीओ कार्यालय में अधिकारियों की मौजूदगी में यह काम हो रहा है. ताजा मामला अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा का है. मशरख पकड़ी निवासी एक दम्पति विकास कुमार तिवारी, गुड़िया कुमारी अपने दो वर्ष के बच्चे को लेकर बुधवार को मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. जहां उनसे मनमाने रुपये मांगे गए और नहीं देने पर काम नहीं करने की बात कही गई.
बताया जाता है कि पति-पत्नी को अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना था. जबकि बच्चे का आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाना था. इसके लिए जब वे निर्माण सेंटर पर पहुंचे तो उनसे प्रति काम 200 रुपये मांगे गए. साथ ही यह भी कहा गया कि 3 बजे तक रुकिये. शाम तक प्रति काम के उनसे 400 रुपये मांगें जाने लगे इस पर दंपत्ति ने विरोध किया. उन्होंने एसडीओ कार्यालय में एसडीओ की शिकायत करते हुए आधार बनवाने की गुहार लगायी. कर्मी ने खुद ही पहल कर ऐजेंसी के स्टाफ को दंपत्ति का काम करने का निर्देश दिया. लेकिन, दम्पति का काम नहीं किया गया और अगले दिन आने को बोला गया.
दूसरे दिन भी नहीं हुआ काम
बुधवार को काम नहीं होने पर गुरुवार को दम्पति फिर से पहुंचे. दम्पति ने उन्हें अवैध राशि नहीं दी थी तो कर्मियों ने बेवजह काम को लटकाये रखा और शाम में फार्म को वापस लौटा दिया. साथ ही दम्पति को शिकायत करने के लिए धमकाया. बताया जाता है कि अनुमंडल कार्यालय में आधार कार्ड बनाने के लिए एक एजेंसी ने जगह दी गयी है. यह काउंटर दिन के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक चलना है.
लगातार मिल रही शिकायतें
आधार कार्ड बनवाने पहुंचने वाले अन्य पीड़ित का कहना था कि कभी समय से काउंटर नहीं खुलता. आधार का रजिट्रेशन निशुल्क है जबकि सामान्य सुधार के लिए 50 और बायोमैट्रिक सुधार के लिये 100 रुपया ऐजेंसी का तय शुल्क है. लेकिन स्टाफ अवैध उगाही कर रहे हैं. हालांकि, इस बार ऐजेंसी को शुल्क बोर्ड लगाने को कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि नए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.