ETV Bharat / state

सारणः पति ने चलती कार से पत्नी को दिया धक्का, भागने के क्रम में पुलिस जीप को मारी टक्कर - etv bharat news

बिहार के सारण में एक सरफिरे पति ने चलती कार से पत्नी को धक्का दे दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. हालांकि पत्नी ने अपने पत्नी का बचाव करते हुए कहा कि वो खुद ही गुस्से में गाड़ी से कूद पड़ी थी.

अस्पताल में घायल
अस्पताल में घायल
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 3:00 PM IST

छपराः बिहार के सारण जिले में ससुराल आए एक पति (Husband pushes wife with moving car In chapra) ने चलती गाड़ी से पत्नी को धक्का दे दिया. वहीं, घटना के बाद उसे पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी में भी उसने धक्का मार दिया और पुलिसकर्मियों से मारपीट की. घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र (Isuapur Police Station) की है. जहां जगतपुर गांव के हरेंद्र प्रसाद यादव अपने ससुराल नवादा गांव के शशि गुरुचरण राय के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी के बाद घर लौटने के दौरान कार में ही दोनों पति पत्नी में झगड़ा हो गया.

ये भी पढ़ेंः नवादा: खाना बनाने में हुआ लेट तो पति ने पत्नी को टांगी से मारकर किया घायल

धक्का देकर पत्नी को गाड़ी से नीचे गिरायाः बताया जाता है कि शादी खत्म होने के बाद पति खुद कार चलाकर पत्नी के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी में ही पति पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, फिर क्या था, गुस्से में आए पति ने धक्का देकर पत्नी को गाड़ी से नीचे गिरा दिया. हालांकि पत्नी ने अपने पत्नी का बचाव करते हुए कहा कि वो खुद ही गुस्से में गाड़ी से कूद पड़ी थी.

ये भी पढ़ेंः पत्नी को मारी गोली, फिर खुद लेकर पहुंचा अस्पताल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक ने पुलिस की गाड़ी में मारा धक्काः वहीं, घटना के बाद पति गाड़ी लेकर तेज गति से भागने लगा. जिसे देख स्थानीय लोगों को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाने की ओर तेज गति से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा. लेकिन वाहन चालक रुकने की बजाय और तेज गति से भागने लगा. जिसका पीछा पुलिस ने किया. इस दौरान युवक ने अपनी आनियंत्रित कार से पुलिस की गाड़ी में धक्का मार दिया. जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं पूछताछ के लिए गाड़ी से उतारने के क्रम में युवक हरेंद्र प्रसाद पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ा और मारपीट भी की.

दो पुलिसकर्मी और युवक घायलः उधर, पुलिस की गाड़ी में धक्का लगने से पुलिसकर्मी भोला मांझी और जयपाल मांझी बुरी तरह जख्मी हो गए. युवक को भी चोटें आई. इसके बाद पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, जख्मी पत्नी का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि पत्नी गिरजा देवी का कहना है कि शादी के बाद वह मायके में और कुछ दिन रुकना चाहती थी. इसी बात को लेकर गाड़ी में ही दोनों के बीच बकझक हो रही थी, इसीलिए वह स्वयं क्रोध में चलती गाड़ी से कूद पड़ी.

पुलिस ने कहा झूठ बोल रही पत्नीः वहीं, पुलिस का मानना है कि युवक ने स्वयं अपनी पत्नी को चलती गाड़ी से नीचे ढकेल दिया है. अगर पत्नी खुद गाड़ी से कूदती तो जख्मी पत्नी को इलाज के लिए पति अस्पताल ले जाता, भागता नहीं. पति के बचाव में पत्नी झूठा बयान दे रही है. फिलहार दोनों से पूछताछ जारी है.

छपराः बिहार के सारण जिले में ससुराल आए एक पति (Husband pushes wife with moving car In chapra) ने चलती गाड़ी से पत्नी को धक्का दे दिया. वहीं, घटना के बाद उसे पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी में भी उसने धक्का मार दिया और पुलिसकर्मियों से मारपीट की. घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र (Isuapur Police Station) की है. जहां जगतपुर गांव के हरेंद्र प्रसाद यादव अपने ससुराल नवादा गांव के शशि गुरुचरण राय के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी के बाद घर लौटने के दौरान कार में ही दोनों पति पत्नी में झगड़ा हो गया.

ये भी पढ़ेंः नवादा: खाना बनाने में हुआ लेट तो पति ने पत्नी को टांगी से मारकर किया घायल

धक्का देकर पत्नी को गाड़ी से नीचे गिरायाः बताया जाता है कि शादी खत्म होने के बाद पति खुद कार चलाकर पत्नी के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी में ही पति पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, फिर क्या था, गुस्से में आए पति ने धक्का देकर पत्नी को गाड़ी से नीचे गिरा दिया. हालांकि पत्नी ने अपने पत्नी का बचाव करते हुए कहा कि वो खुद ही गुस्से में गाड़ी से कूद पड़ी थी.

ये भी पढ़ेंः पत्नी को मारी गोली, फिर खुद लेकर पहुंचा अस्पताल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक ने पुलिस की गाड़ी में मारा धक्काः वहीं, घटना के बाद पति गाड़ी लेकर तेज गति से भागने लगा. जिसे देख स्थानीय लोगों को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाने की ओर तेज गति से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा. लेकिन वाहन चालक रुकने की बजाय और तेज गति से भागने लगा. जिसका पीछा पुलिस ने किया. इस दौरान युवक ने अपनी आनियंत्रित कार से पुलिस की गाड़ी में धक्का मार दिया. जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं पूछताछ के लिए गाड़ी से उतारने के क्रम में युवक हरेंद्र प्रसाद पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ा और मारपीट भी की.

दो पुलिसकर्मी और युवक घायलः उधर, पुलिस की गाड़ी में धक्का लगने से पुलिसकर्मी भोला मांझी और जयपाल मांझी बुरी तरह जख्मी हो गए. युवक को भी चोटें आई. इसके बाद पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, जख्मी पत्नी का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि पत्नी गिरजा देवी का कहना है कि शादी के बाद वह मायके में और कुछ दिन रुकना चाहती थी. इसी बात को लेकर गाड़ी में ही दोनों के बीच बकझक हो रही थी, इसीलिए वह स्वयं क्रोध में चलती गाड़ी से कूद पड़ी.

पुलिस ने कहा झूठ बोल रही पत्नीः वहीं, पुलिस का मानना है कि युवक ने स्वयं अपनी पत्नी को चलती गाड़ी से नीचे ढकेल दिया है. अगर पत्नी खुद गाड़ी से कूदती तो जख्मी पत्नी को इलाज के लिए पति अस्पताल ले जाता, भागता नहीं. पति के बचाव में पत्नी झूठा बयान दे रही है. फिलहार दोनों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.