छपरा: आपदा की इस घड़ी में हर शख्य लगातार एक दूसरे को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. छपरा में सरकारी और गैर सरकारी संगठन से लेकर आम जनता भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. यहां पर लगातार खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. सारण की मेयर, विधायक, एसपी, मंडल रेल प्रबंधक, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ दर्जनों लोग मदद कर रहे हैं.
जरुरतमंदों को खाद्यान्नों की पहुंचा रहे हैं खेप
स्वयंसेवी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता लगातार सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों को खाद्यान्नों की खेप पहुंचा रहे हैं. वहीं, ऐसे में किन्नर समाज की ओर से जरूरतमंद लोगों को बराबर राशन का वितरण किया जा रहा है. जबकि रामकृष्ण मिशन, आल इण्डिया रोटी बैंक, फेस आफ फ्यूचर इण्डिया, स्काउट गाइड, रेड क्रॉस सोसाइटी, युवा क्रांति रोटी बैंक लियो क्लब, लायंस क्लब के साथ रोटरी क्लब के साथ ही दर्जनों संस्था इस कार्य को अंजाम दे रही है.
लॉकडाउन का करें पालन
मेयर प्रिया देवी ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें. साथ ही हर व्यक्ति से अपील की है कि वे अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो हमें सूचित करें.