सारण(छपरा): जिले में पानी भरे गड्ढे में गिरने से दादा-पोता की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला. आरजेडी विधायक जितेंद्र कुमार राय मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
मढ़ौरा थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पियरपुरवां चंवर का है. जहां 65 वर्षीय विश्वनाथ महतो खेत में धान का बिचड़ा उकाड़ रहे थे. इस दौरान उनका 13 वर्षीय पोता नीतीश कुमार भी उनके साथ था. विश्वनाथ बिचड़ा उखाड़ने के बाद उसे धोने के लिए पास के गड्ढे में गए थे. तभी पैर फिसलने से वे गिर पड़े. पोते ने उन्हें बचाने के लिए हाथ बढ़ाया और वह फिर पड़ा. गड्ढे में काफी पानी होने की वजह से दोनों डूबने लगे.
3 घंटे की मशक्कत के बाद मिले शव
गांव के ही एक किशोर ने पीड़ित के घर पर आकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से गड्ढे में दोनों की तलाश शुरू हुआ और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद हुआ.
प्रशासन पर आरोप
विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि मढ़ौरा डीजल रेल इंजन कारखाना निर्माण के लिए के लिए प्रशासन जेसीबी से मिट्टी काट रहा है. जिससे कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश से गड्ढों में पानी भर गया है. आए दिन लोग घटना का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं.