सारण (छपरा): जिले के एकमा प्रखंड के परसागढ़ में एक बार फिर बड़ी अगलगी की घटना हुई. जिसमें किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस घटना में खलिहान में रखे लगभग 200 गेहूं के बोझे जलकर राख हो गए. घटना बीती रात की है. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ है. आहत किसानों ने इसकी सूचना एकमा थाने को दी है.
इसे भी पढ़ेंः गेहूं के बोझे से लदे ट्रक में लगी आग तो ड्राइवर ने पोखर में उतार दी गाड़ी
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आग
घटना की सूचना के बाद एकमा थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि अभी गेहूं फसल की कटाई का काम तेजी से चल रहा है. और फसल काटने के बाद किसान इसे एक जगह एकत्रित कर रहे हैं. इसी क्रम में किसानों के 200 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़ेंः सारण : मशरक में अगलगी के दौरान 7 घर जले, लाखों का नुकसान
50 हजार के फसल नुकसान का अनुमान
इस घटना में लगभग 200 गेहूं के बोझे जलकर राख हो गए हैं. 50 हजार रुपये के फसल नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें बढ़ती गर्मी को देखते हुए लगभग हर थाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तैनात कर दिया गया है.