छपरा: जिले में लॉकडाउन के दौरान आए दिन राशन डीलरोंं और लोगों के बीच झगड़े के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि आधार कार्ड पर भी वैसे लोगों को राशन उप्लब्ध कराना है, जिनका राशन कार्ड नहीं है. वहीं, इस आदेश के बाद जनता और राशन डीलरों के बीच अक्सर झगड़ा का मामला सामने आ रहा है.
छपरा के राशन डीलरों का कहना है कि हमें इस तरह का कोई भी आदेश नहीं मिला है और न ही राशन मिला है. हम लोग राशन कैसे वितरण करें? लोगों का कहना है कि राज्य सरकार ने अपने एक आदेश में कहा है कि गरीब व्यक्ति को जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें जीविका के माध्यम से 9 दिनों के अन्दर राशन कार्ड बनाकर देना है. इस आदेश के बाद अब जीविका दीदी ने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
'कुछ भी स्पष्ट नहीं है'
जिले के प्रखंड और गावों से बराबर ये खबर आ रही है कि जीविका दीदी पैसे की मांग कर रही है, जबकी इस कार्य में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. साथ ही सरकार के नये आदेश में कौन व्यक्ति इस कैटगरी में आएगा? इसको लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है. इस वजह से लोग और डीलरों में हमेशा कहासुनी हो रही है. वहीं, मढ़ौरा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश में कोई स्पष्टता नहीं है. जो लोग जीविका की सूची में हैं. उनका ही राशन कार्ड बनाना है, सभी लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, कुछ भी स्पष्ट नहीं है, पूरा मामला घालमेल है.