सारण: परसा-तरैया थाना क्षेत्र के गंडार गांव के समीप हादसा हुआ है. मनिया पुल पर अनियंत्रित तेल लोडेड टैंकर गिरने से मंगलवार को चालक की मौत हो गयी है. मृतक परसौना गांव निवासी लक्ष्मी पंडित का पुत्र अनिल पंडित बताया जा रहा है. जबकि इस घटना में उपचालक घायल हो गया था, जिसका उपचार चल रहा है.
चालक की मौत
चालक अनिल पंडित की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. मंगलवार से चालक का शव खोजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक शव नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- पूर्व IPS ने की रूपेश हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग
शव की खोजबीन जारी
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चालक अनिल पंडित सोमवार को घर से टैंकर लेकर गया था. मंगलवार को शव की खोज की गई सफलता नहीं मिली. बुधवार को भी शव की खोजबीन जारी है.