ETV Bharat / state

छपरा: DM ने मतदान की तैयारियों का लिया जायजा, EVM किया गया रवाना - छपरा में चुनाव की तैयारी

छपरा में डीएम स्वयं सभी कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सोमवार को ईवीएम मशीनों को मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया.

chapra
मतदान की तैयारी
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:06 PM IST

छपरा: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही विकलांग लोगों के लिए भी इन मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.

जिला प्रशासन ने की तैयारी
मतदान को लेकर पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है और मतदान केंद्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जबकि पोलिंग पार्टियों की ओर से अपने-अपने ईवीएम मशीनों के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जा रहा है.

पीसीसीपी का वितरण
तीन नवंबर को छपरा में द्वितीय चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में डीएम सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में ईवीएम मशीनों का पीसीसीपी का वितरण किया जा रहा है. पोलिंग पार्टियों के साथ मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल के जवान भी अपने-अपने वाहनों के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो रहे हैं.

डीएम ने की मॉनिटरिंग
सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन स्वयं सभी कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों की पार्टियों को तो पहले ही रवाना कर दिया गया है. लेकिन सोमवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र की ओर रवाना किया जा रहा है. वहीं छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में मेले जैसा माहौल है.

इलाके में लगा जाम
चारों तरफ केवल सुरक्षाकर्मी ही नजर आ रहे हैं. जिला पुलिस एसएसबी, बीएसएफ और आईटीबीपी के महिला और पुलिस जवान अपने-अपने मतदान कर्मियों के साथ मतदान स्थल की ओर रवाना हो रहे हैं. मुफस्सिल थाने से लेकर इंजरी कॉलेज कैंपस तक सैकड़ों गाड़ियां के कारण यह पूरा इलाका जाम हो गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सभी दस विधानसभा सीट के लिए मतदान पार्टियों को ईवीएम दिया जा रहा है.



छपरा: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही विकलांग लोगों के लिए भी इन मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.

जिला प्रशासन ने की तैयारी
मतदान को लेकर पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है और मतदान केंद्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जबकि पोलिंग पार्टियों की ओर से अपने-अपने ईवीएम मशीनों के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जा रहा है.

पीसीसीपी का वितरण
तीन नवंबर को छपरा में द्वितीय चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में डीएम सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में ईवीएम मशीनों का पीसीसीपी का वितरण किया जा रहा है. पोलिंग पार्टियों के साथ मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल के जवान भी अपने-अपने वाहनों के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो रहे हैं.

डीएम ने की मॉनिटरिंग
सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन स्वयं सभी कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों की पार्टियों को तो पहले ही रवाना कर दिया गया है. लेकिन सोमवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र की ओर रवाना किया जा रहा है. वहीं छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में मेले जैसा माहौल है.

इलाके में लगा जाम
चारों तरफ केवल सुरक्षाकर्मी ही नजर आ रहे हैं. जिला पुलिस एसएसबी, बीएसएफ और आईटीबीपी के महिला और पुलिस जवान अपने-अपने मतदान कर्मियों के साथ मतदान स्थल की ओर रवाना हो रहे हैं. मुफस्सिल थाने से लेकर इंजरी कॉलेज कैंपस तक सैकड़ों गाड़ियां के कारण यह पूरा इलाका जाम हो गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सभी दस विधानसभा सीट के लिए मतदान पार्टियों को ईवीएम दिया जा रहा है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.