सारणः इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह का शव उनके पैतृक आवास सवरी जलालपुर लाया गया. जहां डीएम निलेश रामचंद्र देवरे ने उनके परिजनों से अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी उपस्थित थे.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई नेता भी रूपेश सिंह के गांव पहुंचकर उनके परिजनों का ढांढस बढ़ाया. मौके पर मौजूद लोगों ने एक स्वर में अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
ये भी पढ़ेंः रुपेश हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा: 'मेड इन मुंगेर' पिस्टल से हुआ मर्डर
पटना में गोली मारकर की गई थी हत्या
बता दें कि इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या बदमाशों ने मंगलवार को पटना में कर दी थी. बदमाशों ने उन्हें 6 गोलियां मारी थी. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. अभी तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस मामले को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है.