छपराः कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे (Omicron In Bihar) के बीच बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज (Increasing Corona Cases in Bihar) हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सारण जिला प्रशासन अलर्ट है. डीएम राजेश मीणा जिले में कोरोना से निपटने की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम ने छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण (DM Inspected Chapra Sadar Hospital) किया. इस दौरान डीएम ने डॉक्टरों को कई जरूरी निर्देश दिये.
इन्हें भी पढ़ें-बच्चों को कैसे बचाएं कोरोना की तीसरी लहर से ...डॉक्टर से जानिए
डीएम ने सदर अस्पताल के सभी वार्डों, ओपीडी, इमरजेंसी, ऑक्सीजन प्लांट, आइसोलेशन सेंटर सहित सभी विभागों का बारीकी से निरिक्षण किया. डीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला पूरी तरह से तैयार है. जो भी कमी है, उसको लगातार पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आने वाले खतरे से निपटने में कोई बाधा न हो.
इन्हें भी पढ़ें-बिहार में कोरोना के मामलों में इजाफा, ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच विभाग ने की 6 टीमें गठित
वहीं, जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील कि है कि कोरोना की तीसरी लहर से घबराने की नहीं जरुरत है. लेकिन बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. सभी लोग सावर्जनिक और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. मास्क पहनें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP