छपरा: बिहार में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसे लेकर छपरा जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रशासन की तरफ से ये प्रयास किया जा रहा है कि यहां आ रहे किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या नहीं हो. छपरा मे अभी तक 8,243 व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया गाय है. वहीं, जिले में 109 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है और इसकी संख्या को बढ़ाए जाने के लिये जिलाधिकारी ने अनुशंसा की गई है.
आपातकालीन स्थिति के लिये तैयार है प्रशासन
छपरा में अभी तक 6 विशेष श्रमिक ट्रेनों से 3,443 यात्री अभी तक आये हैं और बाकी यात्री बसों से दूसरे जिलों से यहां पंहुचे हैं. जबकी अभी 310 बैड की क्षमता का एक आइशोलेशन सेंटर भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें जीएनएम सेंटर में 225 बेड का और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 85 बेड का आइसोलेशन सेंटर भी बनाया जा रहा है. वहीं, छपरा शहर के 17 होटलों को भी आपातकालीन स्थिति के लिये तैयार किया जा रहा है.
1,034 लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे गए
वहीं छपरा पहुंचने वाली ट्रेनों में घाट केसर तेलगाना से एक ट्रेन, सूरत से दो ट्रेन, राजकोट से एक ट्रेन, जालंधर से एक ट्रेन और एक ट्रेन मोहाली पंजाब से यहां आयी है. वहीं, 1,034 लोगों का सैंपल जांच के लिये भेजा गया है. जिसमें 962 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है और 950 व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.