ETV Bharat / state

सारण में होली और शब-ए-बारात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात - Holi In Saran

सारण में होली (Holi In Saran) और शब-ए-बारात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अबतक जिले के 3800 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर 1500 पुलिसकर्मियों और 427 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. पढ़िये पूरी खबर.

सारण में होली
सारण में होली
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 9:38 PM IST

सारण(छपरा): बिहार में होली (Holi In Bihar) को लेकर चारो और खुशी का माहौल है. इस बार होली और शब-ए-बारात त्योहार एक साथ पड़ गया है. छपरा में त्योहापर के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार पहल कर रही है. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में होली पर शांति समिति की बैठक का भी आयोजन कर रहे हैं. पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है, ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय वारदात ना हो.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में होली को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त, उपद्रव फैलाने वालों पर पुलिस की होगी पैनी नजर

सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर पुलिस का मार्च: सभी अनुमंडल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. छपरा में सदर डीएसपी मिथिलेश कुमार सिंह, अनुमंडल में डीएसपी इंद्रजीत बैठा, सोनपुर अनुमंडल में एएसपी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. सभी जगहों पर लगातार गश्त किया जा रहा है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द: एसपी ने बताया कि जिले में 3800 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. वहीं 1500 पुलिस कर्मी और 427 पुलिस पदाधिकारियों को होली और शब-ए-बारात को लेकर जगह-जगह पर तैनाती की गई है. जिले के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों रद्द कर उन्हें प्रत्येक थानों पर तैनात कर दिया गया है. 24 घंटे एंटी लिकर स्क्वाड, अग्निशमन विभाग के कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और अधिकारियों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स, इंडो तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को भी एलर्ट मोड पर रखा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण(छपरा): बिहार में होली (Holi In Bihar) को लेकर चारो और खुशी का माहौल है. इस बार होली और शब-ए-बारात त्योहार एक साथ पड़ गया है. छपरा में त्योहापर के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार पहल कर रही है. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में होली पर शांति समिति की बैठक का भी आयोजन कर रहे हैं. पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है, ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय वारदात ना हो.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में होली को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त, उपद्रव फैलाने वालों पर पुलिस की होगी पैनी नजर

सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर पुलिस का मार्च: सभी अनुमंडल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. छपरा में सदर डीएसपी मिथिलेश कुमार सिंह, अनुमंडल में डीएसपी इंद्रजीत बैठा, सोनपुर अनुमंडल में एएसपी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. सभी जगहों पर लगातार गश्त किया जा रहा है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द: एसपी ने बताया कि जिले में 3800 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. वहीं 1500 पुलिस कर्मी और 427 पुलिस पदाधिकारियों को होली और शब-ए-बारात को लेकर जगह-जगह पर तैनाती की गई है. जिले के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों रद्द कर उन्हें प्रत्येक थानों पर तैनात कर दिया गया है. 24 घंटे एंटी लिकर स्क्वाड, अग्निशमन विभाग के कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और अधिकारियों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स, इंडो तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को भी एलर्ट मोड पर रखा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.