ETV Bharat / state

छपरा: सड़क हादसे में बेटे की मौत और पिता जख्मी, मुआवजे को लेकर सड़क जाम

छपरा में सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस घटना में पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

chapra
सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:10 PM IST

सारण (छपरा): गरखा प्रखंड में सोमवार को सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हैं. मैकी गांव के पास साइकिल से जा रहे पिता और पुत्र अनियंत्रित रूप से आ रही एक पिकअप वैन की चपेट में आ गये. जिससे पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में बेटे की मौत हो गई.

बच्चे की मौत
दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिये छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां बच्चे की मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद छपरा गरखा मुजफ्फरपुर रोड को ग्रामीणों ने कई जगह से जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

chapra
लोगों ने किया सड़क जाम

जाम हटवाने का प्रयास
घटनास्थल पर गरखा थाना की पुलिस पहुंचकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है. बता दें गरखा प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत के मैकी गांव के रहने वाले रविन्द्र मांझी अपने सात वर्षीय पुत्र नीरज मांझी के साथ साइकिल से जा रहे थे. तभी यह घटना घटी. इस घटना में दोनों पिता-पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए.

मुआवजे की मांग
स्थानीय नागरिकों ने दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. बच्चे की मौत की खबर जब स्थानीय लोगों को हुई, तो उन्होनें मुआवजे की मांग को लेकर छपरा-मुजफ्फरपुर स्टेट हाईवे 722 को मैकी गांव के पास बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

लोगों में काफी रोष
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गरखा समेत कई अन्य थाने की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.

सारण (छपरा): गरखा प्रखंड में सोमवार को सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हैं. मैकी गांव के पास साइकिल से जा रहे पिता और पुत्र अनियंत्रित रूप से आ रही एक पिकअप वैन की चपेट में आ गये. जिससे पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में बेटे की मौत हो गई.

बच्चे की मौत
दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिये छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां बच्चे की मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद छपरा गरखा मुजफ्फरपुर रोड को ग्रामीणों ने कई जगह से जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

chapra
लोगों ने किया सड़क जाम

जाम हटवाने का प्रयास
घटनास्थल पर गरखा थाना की पुलिस पहुंचकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है. बता दें गरखा प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत के मैकी गांव के रहने वाले रविन्द्र मांझी अपने सात वर्षीय पुत्र नीरज मांझी के साथ साइकिल से जा रहे थे. तभी यह घटना घटी. इस घटना में दोनों पिता-पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए.

मुआवजे की मांग
स्थानीय नागरिकों ने दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. बच्चे की मौत की खबर जब स्थानीय लोगों को हुई, तो उन्होनें मुआवजे की मांग को लेकर छपरा-मुजफ्फरपुर स्टेट हाईवे 722 को मैकी गांव के पास बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

लोगों में काफी रोष
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गरखा समेत कई अन्य थाने की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.