छपरा: बिहार के छपरा में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद (Suspected Dead Body Found In Chapra) हुआ है. मशरख थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके में युवक का लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मशरख थाना पुलिस को सूचना दे दी. तभी पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से शव के पास साइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया.
ये भी पढे़ं-रात में खाना खाकर बथान में सोने गया नीरज, सुबह हो चुकी थी मौत, मां ने कहा- मार डाला
युवक का शव बरामद: शहर के मशरक प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत ब्राहिमपुर नहर के पास में शव दिखने के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजनों ने बताया कि वह घर से निकलकर फरही खाने के लिए निकला था. तभी से घर वापस नहीं आया था. तभी से हम सभी लोग इसकी खोजबीन में लगे हुए थे. तभी आज रविवार को जानकारी मिली कि युवक का शव पड़ा हुआ है.
साइकिल और मोबाइल हुआ बरामद: सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना मिली. तब जाकर मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक के पॉकेट से मोबाइल फोन मिला है. वहीं मृतक की पहचान खैरनपुर गांव निवासी मंटू कुमार (पिता जयकिशुन राम) के रूप में हुई है. जबकि पुलिस ने बताया कि मामले में कई चीजों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. हालांकि जांच के बाद ही पता चल पाएगी की आखिर युवक की मौत कैसे हुई.
"स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना मिली. तब जाकर मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतक के पॉकेट से मोबाइल फोन मिला है".- पुलिस