छपरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव निवासी और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पदस्थापित बीएसएफ के जवान मिथिलेश कुमार सिंह का शव शुक्रवार की सुबह गांव पहुंचते ही वहां मातम छा गया. राजकीय सम्मान के साथ बीएसएफ के जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें..भागलपुर : मरीजों की संख्या बढ़ते ही तैयार होने लगा 50 बेड का कोरोना अस्पताल
अधिकारिक रूप से मौत का कारण स्पष्ट नहीं
बिहार पुलिस से रिटायर्ड देवेंद्र सिंह के तीन पुत्रों में मिथिलेश सबसे छोटे थे. परिजनों के अनुसार मिथिलेश की मौत 17 मार्च को हो गई थी. परिजनों ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद उसकी मौत हुई थी. हालांकि, अधिकारिक तौर पर मौत के कारण स्पष्ट नहीं किए गए हैं.
ये भी पढ़ें..बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
साढ़े 3 साल पहले हुई थी शादी
साढ़े 3 साल पहले देवेंद्र की शादी जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी गांव में हुई थी. उनका ढाई वर्ष का एकमात्र पुत्र है. बीएसएफ के जवान के साथ मुफस्सिल थाने की पुलिस मिथिलेश का शव लेकर सुबह शुक्रवार को पहुंची. शव पहुंचते ही देवेंद्र सिंह के घर पर गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
मौके पर कई लोग मौजूद
मिथिलेश की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. जवान का शव पहुंचने के बाद अपर समाहर्ता डॉ. गगन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह के अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह और सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी पहुंचे हुए थे.