सारण: मशरक बाजार में थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने एक बुजुर्ग से 1 लाख 20 हजार रुपये झपट्टा मारकर छिन लिए. बुजुर्ग स्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर घर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं
चांद बरवा गांव निवासी केदार सिंह ने बताया कि वो कोलकाता पुलिस में कार्यरत थे. रिटायर्ड होने के बाद अपने गांव में रहते हैं. वहीं, मंगलवार की दोपहर मकान बनाने के लिए मशरक बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. रास्ते में सिद्धात्री मंदिर के पास किराना दुकान से समान खरीदने के लिए रिक्शा रोक कर उतर रहे थे, इसी दौरान दो बाइक पर सवार 4 उचक्कों ने झपटा मारकर झोला छीन लिया और फरार हो गया.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
बता दें कि बुजुर्ग के हो हल्ला करने पर स्थानीय लोग जमा हो गए. लेकिन तब तक उचक्के फरार हो चुके थे. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. पुलिस ने किराना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की. इसमें उचक्कों के रुपये वाला झोला छीनते तस्वीर कैद है. पुलिस इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष ने बताया कि इन बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.