सारण(छपरा): एकमा बाजार के हंसराजपुर में गल्ला व्यवसायी से लूटपाट में विफल रहे अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. जबकि दो फरार होने में सफल रहे.
अपराधी के पास से अवैध हथियार बरामद
वहीें, पकड़े गए अपराधी के पास से चाकू, पिस्टल और गोली बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. घायल व्यवसायी संजय चौरसिया को इलाज के लिए एकमा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: नरकटियागंज: बैंक से रुपए निकालने आए युवक की बाइक चोरी
दो अपराधी फरार
घायल व्यवसायी ने बताया कि वह दुकान पर थे. इस दौरान करीब 7:30 बजे बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और दुकान में घुसकर लूटपाट का प्रयास करने लगे. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और चाकू घोंप कर घायल कर दिया.
फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के व्यवसायी और ग्रामीण जुट गए. लूटपाट का प्रयास कर रहे एक अपराधी को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जबकि दो अपराधी फरार हो गए.
पढ़ें: सारण: ट्यूशन पढ़ाने जा रही शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, पसरा मातम
पुलिस कर रही है जांच
वहीें, स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़ गए अपराधी को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पकड़े गए अपराधी के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है.