छपरा: बिहार के सारण जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा आज एक बार फिर से देखने को मिला. जब जिले के गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर बहोरा मठ के पास इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक से 80 हजार की लूट (criminals looted 80 thousand from CSP operator) की घटना को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक शाम को सीएसपी बंद करने ही वाला था, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी सीएसपी में आए और सीएसपी संचालक को हथियार दिखाते हुए सीएसपी में ही दीवार के तरफ मुंह करके खड़ा कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: दिन दहाड़े सीएसपी केंद्र से एक लाख की लूट, विरोध करने पर महिला समेत तीन लोगों को पीटा
सीएसपी संचालक से लूट: बदमाशों ने सीएसपी संचालक से जबरदस्ती कैश बॉक्स की चाभी लेकर सारा कैस निकालकर बैग में रख लिया और सीएसपी संचालक को धमकी देते हुए निकल गए. उस समय सीएसपी संचालक सीएसपी को बंद करने वाला था, इसलिए वहां कोई भी स्टाफ या ग्राहक नहीं था. इसका फायदा उठाकर अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद अपराधी बाइक से चुपचाप निकल गए. वारदात के बाद सीएसपी संचालक जबतक बाहर आता तब तक तीनों अपराधी निकल चुके थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: लूट की घटना के बाद सीएसपी संचालक गरखा थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में सीएसपी संचालक नितिन कुमार ने बताया कि एक अपाचे बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी सवार होकर आए थे. एक ने हेलमेट लगाया था और दो ने अपने चेहरे को गमछे से ढका था. हथियार के बल पर बदमाश सारा कैश लेकर चलते बने. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.