सारण: बिहार के छपरा में उत्पाद विभाग की टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है. जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के पास मारुति सुजुकी को रोकने का इशारा किया गया. जिसके बाद चालक वाहन को और तेजी से भगने लगा. इस पर सारण उत्पाद विभाग की टीम ने उस कार को रोका और उसकी तलाशी शुरू कर दी. जिससे उत्पाद विभाग की टीम को भारी मात्रा में देसी शराब बरमाद हुई है.
पढ़ें-Chapra News: बच्चों के टेडी बियर से अंग्रेजी शराब बरामद, चाचा गिरफ्तार
सारण उत्पाद विभाग की टीम की कार्रवाई: तलाशी के दौरान उक्त कार से 210 लीटर देसी शराब बरामद की गई. सारण उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी सवार हेम नगर थाना मुफस्सिल छपरा के टुनटुन मांझी के पुत्र दीपक कुमार और हेम नगर थाना मुफस्सिल छपरा के उमेश मांझी साकिन के पुत्र रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि यूपी से यह शराब की खेप लेकर आ रहे थे और इसके पहले भी कई बार यूपी से वह शराब की खेप लेकर आए हैं.
लगातार हो रही शराब की तस्करी: गौरतलब हो कि बिहार में शराबबंदी है और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में देसी और विदेशी शराब की सप्लाई की जा रही है. हर तरीके और हथकंडों के माध्यम से बिहार में शराब की सप्लाई की जा रही है. उत्पाद विभाग एलटीएफ और स्थानीय पुलिस भी लगातार शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. इससे पहले भी छपरा में टेडी बियर के अंदर से शराब बरामद हुआ था.