ETV Bharat / state

Saran Crime: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - ETV bharat news

सारण में युवक का शव बरामद हुआ है. खेत से संदिग्ध हालत में शव मिला है. जिस हालत में लाश मिली है, उससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि परिजनों का कहना है कि किसी ने उसकी हत्या की है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में खेत से संदिग्ध हालत में शव बरामद
सारण में खेत से संदिग्ध हालत में शव बरामद
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 3:27 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के छपरा में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के ताहीरपुर चंवार की है. जहां एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: सारण में संदिग्ध हालात में मिला नव विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

छपरा में युवक की संदिग्ध मौत: मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी सतीश सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि युवक बीती रात घर से बाहर गया था. उसने फोन कर बताया था कि वह बाहर से खाना खाकर आयेगा, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा. परिजन परेशान थे. तभी शुक्रवार को परिजनों को सूचना मिली कि दिवाकर का शव खेत में पड़ा हुआ है. मृतक के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं थे. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई.

तहकीकात में जुटी पुलिस: परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. इस मामले में गड़खा थाना पुलिस का कहना है कि मौत संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

छपरा (सारण): बिहार के छपरा में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के ताहीरपुर चंवार की है. जहां एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: सारण में संदिग्ध हालात में मिला नव विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

छपरा में युवक की संदिग्ध मौत: मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी सतीश सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि युवक बीती रात घर से बाहर गया था. उसने फोन कर बताया था कि वह बाहर से खाना खाकर आयेगा, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा. परिजन परेशान थे. तभी शुक्रवार को परिजनों को सूचना मिली कि दिवाकर का शव खेत में पड़ा हुआ है. मृतक के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं थे. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई.

तहकीकात में जुटी पुलिस: परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. इस मामले में गड़खा थाना पुलिस का कहना है कि मौत संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.