सारण: गड़खा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ( Saran Police ) अभी मंगलवार की रात फुर्सतपुर गांव में एक घर में चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी, कि बुधवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए नगद एवं आभूषण समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें- चोरों का हुआ हृदय परिवर्तन: छपरा में 2 साल बाद करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद
चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत
अख्तियारपुर गांव निवासी पीड़ित गृहस्वामी अमरनाथ पाण्डेय ने बताया कि चोर छत के सहारे घर में घुस गए और कमरे में रखे पेटी को बाहर लेकर चले गए. सुबह नींद खुली तो पता चला कि घर से कुछ दूरी पर चोरों ने एक बगीचे में बक्सा फेंक दिया था. बक्से में रखे 10 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे और अन्य कागजात को वहीं पर छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत लाखों के गहने चोरी
जांच में जुटी पुलिस
चोरों ने इसी गांव के दीनानाथ पाण्डेय के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. इनके घर में भी चोर छत के सहारे प्रवेश कर गए और अलग-अलग कमरों में रखी अलमारी, बक्सा, अटैची में घर बनाने के लिए रखे हुए 90 हजार रुपये, आभूषण अन्य सामान चोरी कर लिया. इस दौरान घर की एक महिला के गोद में सो रहे बच्चे के गर्दन से सीकड़ी छीन लिया, जिससे बच्चा नीचे गिर गया, परंतु अंधेरा होने के कारण महिला ने ध्यान नहीं दिया. सुबह देखी तो बच्चे के गले से सिकड़ी गायब थी.
सुबह उठते ही जब घर वालों को चोरी की घटना की भनक लगी तो आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है.