ETV Bharat / state

यात्रा के चौथे चरण में CM नीतीश पहुंचे छपरा, जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजनाओं का किया निरीक्षण - bihar government

कार्यक्रम में लगाई गई जल जीवन हरियाली पर अधारित प्रदर्शनी को देख सीएम नीतीश खुश दिखाई दिये. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप चेक दिये. यही नहीं सीएम ने कई लोगों को स्वरोजगार के लिए आसान किस्तों पर लोन के चेक दिये.

पौधारोपण और चेक वितरित करते सीएम
पौधारोपण और चेक वितरित करते सीएम
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 3:08 AM IST

छपरा: सीएम नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के चौथे चरण में छपरा पहुंचे. जिले के एकमा प्रखंड के छपिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली मिशन से जुड़ी तमाम योजनाओं का मुआयना किया. यहां सीएम नीतीश कुमार ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

छपरा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का स्वागत महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने फूल देकर किया. वहीं, सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. सीएम नीतीश कुमार ने जिले के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम ने जीविका दीदी को किट देकर सम्मानित किया.

पौधारोपण और चेक वितरित करते सीएम

बांटे कृषि और व्यवसायिक वाहन
कार्यक्रम में लगाई गई जल जीवन हरियाली पर अधारित प्रदर्शनी को देख सीएम नीतीश खुश दिखाई दिये. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप चेक दिये. यही नहीं सीएम ने कई लोगों को स्वरोजगार के लिए आसान किस्तों पर लोन के चेक दिये. सीएम नीतीश कुमार ने सब्सिडी युक्त ट्रेक्टर और अन्य छोटे वाहनों भी वितरण किया.

छपरा: सीएम नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के चौथे चरण में छपरा पहुंचे. जिले के एकमा प्रखंड के छपिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली मिशन से जुड़ी तमाम योजनाओं का मुआयना किया. यहां सीएम नीतीश कुमार ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

छपरा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का स्वागत महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने फूल देकर किया. वहीं, सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. सीएम नीतीश कुमार ने जिले के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम ने जीविका दीदी को किट देकर सम्मानित किया.

पौधारोपण और चेक वितरित करते सीएम

बांटे कृषि और व्यवसायिक वाहन
कार्यक्रम में लगाई गई जल जीवन हरियाली पर अधारित प्रदर्शनी को देख सीएम नीतीश खुश दिखाई दिये. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप चेक दिये. यही नहीं सीएम ने कई लोगों को स्वरोजगार के लिए आसान किस्तों पर लोन के चेक दिये. सीएम नीतीश कुमार ने सब्सिडी युक्त ट्रेक्टर और अन्य छोटे वाहनों भी वितरण किया.

Intro:सी एम उद्घाटन ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट *मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पौधा लगा कर दिया जन जीवन हरियाली का संदेश। *जीविका दीदी को दिया किट *छात्र छात्राओं को दिया छात्रवृत्ति का चेक *कई लोगो को दिया रोजगार करने के लिया दिया ऋण *सब्सिडी युक्त ट्रेक्टर और अन्य छोटे वाहनों का किया वितरण


Body:वही छ्परा के एकमा के छपिया गाव पहुचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी खराब मौसम के बाद भी हेलीकाप्टर से यहा प हूचे।दिन के बारह बजे तक यहा पर इतना जबरदस्त कुहासा था की कुछ भी संभव नही लग रहा था ।लेकिन धीरे-धीरे मौसम साफ होने के बाद यहा मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर लैंड किया।इसके साथ ही जदयू और भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री की आगवानी की।वही महराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने पुष्प गुच्छे देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।वही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुरा प्रशासनिक अमला छ पिया मे मौजूद था।


Conclusion: कल तक एकमा का छ्पिया गाव एक अन्य गाव की तरह ही था।लेकिन आज छपिया गाव पुरे बिहार सहित पुरे देश की जुबान पर आ गया।वही यह गाव अपने प्राकर्तिक और नैसर्गिक छमता के लिये जाना जाता है।लेकिन इस गाव की कोई खास प हचान नही थी।वही यहा लगभग 12से ज्यादा तालाब है जिसमे मछली पालन का कार्य होता है।और आज इस योजना को और ज्यादा भव्यता प्रदान की गयी।वही आज मुख्यमंत्री ने सभी तालाबों का निरिक्षण किया।भेड़ और बकरी पालन के साथ-साथ गाय पालन को भी मुख्यमंत्री ने देखा।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीपल का पेड़ लगाकर जन जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके अतिरिक्त जीविका,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ,कृषि विभाग,समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा कोषाग ,मत्स्य विभाग,परिवहन विभाग,जिला प्ररामर्श केंद्र के द्वारा भी स्टाल लगाये गये थे।व्हा मुख्यमंत्री के हाथो कई लोगों को स्वरोजगार हेतू ऋण,छात्रव्रती ऋण के चेक और लाभुको को सब्सीडी पर मिले दो पहिया वाहन और चार प हिया और अन्य व्यसायिक वाहनों की चाभी भी सौपी गई ।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई जगहों पर रुक रुक कर लाभुको से जानकारी भी ली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.