ETV Bharat / state

सारण: चौकीदार दफादार संघ की बैठक, मांगों के समर्थन में करेंगे विधानसभा का घेराव - प्रमंडलीय अध्यक्ष सारण दीनानाथ मांझी

सारण में चौकीदार दफादार संघ की आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि मार्च महीने में अपनी दो मांगों को लेकर वह विधानसभा का घेराव करेंगे.

saran
विधान सभा का घेराव
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:06 AM IST

सारण: जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में चौकीदार दफादार संघ की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता सारण के प्रमंडलीय अध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने की. बैठक में मशरक, इसुआपुर, तरैया, पानापुर, बनियापुर के चौकीदारों और दफादारों ने भाग लिया. चौकीदार ने ड्यूटी में आ रही समस्या और उसके निराकरण की दिशा में चर्चा की. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर संगठित होने की शपथ ली. साथ ही बताया कि मार्च महीने में ही विधानसभा का घेराव करेंगे.

क्या है चौकीदारों की मांग
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को 1990 से मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत दफादार, चौकीदार के आश्रितों को बहाल करना होगा. जब तक आश्रितों के बहाली का रास्ता साफ नहीं हो जाता तब तक आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि मार्च महीने में इन दो मांगों को लेकर बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि दफादारों और चौकीदारों को एसीपी का लाभ यथाशीघ्र दिया जाए. यह लाभ 29 वर्षों बाद भी अभी तक नहीं मिल पाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शिफ्टवाइज ड्यूटी की मांग
चौकीदारों ने बैंक ड्यूटी, डाक ड्यूटी, कैदी स्कार्ट ड्यूटी, निजी निवास ड्यूटी बंद कराकर शिफ्ट वाइज ड्यूटी देने की मांग की है. कहा गया कि दफादारों, चौकीदारों की सेवा पहले की तरह जिलधिकारी के अंदर में रहने देने की जरूरत है. अगर चौकीदारों और दफादारों को पुलिस अधीक्षक के अधीन किया जाएगा, तो समाज में भ्रष्टाचार बढ़ेगा.

सारण: जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में चौकीदार दफादार संघ की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता सारण के प्रमंडलीय अध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने की. बैठक में मशरक, इसुआपुर, तरैया, पानापुर, बनियापुर के चौकीदारों और दफादारों ने भाग लिया. चौकीदार ने ड्यूटी में आ रही समस्या और उसके निराकरण की दिशा में चर्चा की. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर संगठित होने की शपथ ली. साथ ही बताया कि मार्च महीने में ही विधानसभा का घेराव करेंगे.

क्या है चौकीदारों की मांग
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को 1990 से मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत दफादार, चौकीदार के आश्रितों को बहाल करना होगा. जब तक आश्रितों के बहाली का रास्ता साफ नहीं हो जाता तब तक आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि मार्च महीने में इन दो मांगों को लेकर बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि दफादारों और चौकीदारों को एसीपी का लाभ यथाशीघ्र दिया जाए. यह लाभ 29 वर्षों बाद भी अभी तक नहीं मिल पाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शिफ्टवाइज ड्यूटी की मांग
चौकीदारों ने बैंक ड्यूटी, डाक ड्यूटी, कैदी स्कार्ट ड्यूटी, निजी निवास ड्यूटी बंद कराकर शिफ्ट वाइज ड्यूटी देने की मांग की है. कहा गया कि दफादारों, चौकीदारों की सेवा पहले की तरह जिलधिकारी के अंदर में रहने देने की जरूरत है. अगर चौकीदारों और दफादारों को पुलिस अधीक्षक के अधीन किया जाएगा, तो समाज में भ्रष्टाचार बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.