ETV Bharat / state

सारण: बदमाशों ने चाकू मारकर बच्चे को किया घायल, मामला दर्ज - सदर अस्पताल में भर्ती करवाया

पुरानी रंजिश के कारण 12 साल के अमीनउल्लाह को बगल के गांव के कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया.

घायल बच्चा
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:11 PM IST

सारण: छपरा के जनता बाजार प्रखंड के कटैया गांव में महावीरी झंडा मेला देखने के लिये घर से निकले बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.

बगल के गांव वालों ने किया हमला
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके परिजनों को सूचित किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे घायल बच्चे के पिता अख्तर हुसैन ने बताया कि बगल के गांव के रहने वाले रवि राय और सुनील राय ने इस घटना को अंजाम दिया है.

बच्चे को चाकू मार किया घायल

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपने बच्चे पर हुए जानलेवा हमले के बाद अख्तर हुसैन ने रवि राय और सुनील राय के साथ अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. वहीं, अख्तर हुसैन के नजदीकी लोगों ने बताया कि वह ग्राम पंचायत के चुनाव में मुखिया उम्मीदवार के रूप में खड़ा होने वाला था. इसी बात को लेकर उसके बच्चे पर जानलेवा हमला करवाया गया है.

सारण: छपरा के जनता बाजार प्रखंड के कटैया गांव में महावीरी झंडा मेला देखने के लिये घर से निकले बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.

बगल के गांव वालों ने किया हमला
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके परिजनों को सूचित किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे घायल बच्चे के पिता अख्तर हुसैन ने बताया कि बगल के गांव के रहने वाले रवि राय और सुनील राय ने इस घटना को अंजाम दिया है.

बच्चे को चाकू मार किया घायल

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपने बच्चे पर हुए जानलेवा हमले के बाद अख्तर हुसैन ने रवि राय और सुनील राय के साथ अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. वहीं, अख्तर हुसैन के नजदीकी लोगों ने बताया कि वह ग्राम पंचायत के चुनाव में मुखिया उम्मीदवार के रूप में खड़ा होने वाला था. इसी बात को लेकर उसके बच्चे पर जानलेवा हमला करवाया गया है.

Intro: छुरा मार कर किया घायल।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। छ्परा । छ्परा।छ्परा के जनता बाजार प्रखंड के कटेया गाव मे पुरानी रंजिश के कारण12/13साल के अमीनउल्लाह मे बगल के गाव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया और चाकू भी मारा जो की उसके पेट मे जा कर लगा।चाकू का वार लगते अमीन उल्लाह जमीन पर गिर गया।और हमला वार भाग खड़े हुये।


Body:वही स्थानीय निवासियो ने इसके पिता को सूचना दी।औद इन लोगों ने तत्काल अमीनुल्ल्ह को ईलाज के लिये छ्परा सदरअस्पताल मे भर्ती कराया गया।और उसका ईलाज किया गया।फिलहाल उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।गौरतलब है की महावीरी झन्डा मेला देखने के लिये घर से निकले इस ब च्चे को रंजिश के कारण मारा गया है।


Conclusion:इस बात का आरोप लगाते हुये घायल बच्चे के पिता अख्तर हुसैन ने बताया की बगल के गाव के रवि राय और सुनील राय ने इस घटना को अंजाम दिया है।घायल बच्चे के पिता ने इन दोनो और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या करने के साजिश के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।वही उनके कुछ नजदीकी लोगों ने बताया की घायल बच्चे के पिता अख्तर हुसैन पंचायत चुनाव लड़ने वाले थे ।इस अदावत को लेकर उनके बच्चे पर लोगों ने हमला किया हैं । बाईट घायल बच्चा अमीनुलाह की। बाईट घायल बच्चे के पिता अख्तर हुसैन की ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.