छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले के गरखा थाना क्षेत्र में अलोनी से एक युवती का गला रेता हुआ शव (Murder of a girl in Chapra Garkha) उसके घर के पास ही बरामद किया गया है. मृत युवती की पहचान जिले के गरखा थाना अंतर्गत अलौनी गांव निवासी लल्लन राय की 18 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह रविवार की रात से ही गायब थी. घरवालों को भी इसकी जानकारी आज सुबह ही हुई कि कविता घर में नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Chapra: तेज रफ्तार ट्रक ने दो को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम
पुलिस कर रही जांचः बेटी के घर में नहीं होने की जानकारी होने के बाद घर वालों ने खोजबीन शुरू की. तभी गांव के लोगों को जानकारी हुई कि गांव के उत्तर में एक सुनसान जगह पर एक युवती का गला रेत हुआ शव को फेंका हुआ है. इस सूचना के बाद परिजन वहां पहुंचे. शव उनकी बेटी की ही थी. घटना की जानकारी गरखा थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस इस बाबत पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि लल्लन राय का किसके किसके साथ विवाद था. पुलिस को जानकारी मिली है कि लल्लन राय का उनके पट्टीदारों से विवाद चल रहा था, लेकिन क्या इस विवाद में एक लड़की की हत्या की जा सकती है इस एंगल को तलाशा जा रहा है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि उसके बाद ही मौत कैसे हुई है इसका पता चल सकेगा.