सारण(छपरा): जिले में एक नाव दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. मामला रिविलगंज में माझी पुल के पास का है. जहां दो बालू लदे नाव में टक्कर हो गई. जिसमें एक नाव पर करीब आधे दर्जन मजदूर सवार थे. जिनके डूबने की सूचना मिल रही है.
अनियंत्रित होकर डूबी नाव
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नाव बालू निकाल कर जा रही थी. तभी अचानक एक नाव ने दूसरी नाव को टक्कर मार दी. जिसके बाद पहली नाव पर ज्यादा मात्रा में बालू लोड होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और धीरे धीरे नदी में डूब गई.
पहुंची कई थानों की पुलिस
बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सूचना मिलते ही घाट किनारे पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए. साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पाकर मांझी थाना, रिविलगंज थाना और अगल-बगल के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
चल रहा है बचाव कार्य
गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. हालांकि कितने लोग डूबने वाली नाव पर सवार थे इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य चल रहा है.