सारण(छपरा): परसा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष जनसमर्थन जुटाने के लिए रोड शो किया. सांसद ने अमनौर से सोनहा मकेर परसा मानपुर बसंत रोड गरखा रायपुरा कटसा भेल्दी तक रोड शो किया. सांसद ने क्षेत्र भ्रमण कर अमनौर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह और परसा से जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय के पक्ष में वोट करने की अपील की.
जीत का किया दावा
वहीं, इस दौरान सांसद ने परसा स्थित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद राजीव प्रताप रूडी ने दोनों प्रत्याशियों के बड़े अंतर से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रही है. भारी बहुमत से हमलोग चुनाव जीतने जा रहे हैं. साथ ही सारण जिले के दसों विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की प्रत्याशी जीत रहे है.
प्रधानमंत्री का छपरा में आगमन
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री का छपरा में आगमन होने वाला है. जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. भारी संख्या में लोग उनको देखने के लिए पहुंचेंगे. बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है.