सारण: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने अमनौर विधानसभा क्षेत्र से चोकर बाबा को टिकट नहीं दिया है. वर्तमान बीजेपी विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा टिकट कटने से नाराज दिख रहे हैं. बाबा का कहना है कि पैसा लेकर पार्टी अपराधी छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट देने का काम कर रही है.
शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने बताया कि मेरी बात भाजपा बिहार के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से हुई थी. उन्होंने भी हाथ खड़ा कर दिया. उन्होंने पार्टी पर जदयू के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को बीजेपी ज्वाइन करा कर टिकट देने का आरोप लगाया.
जनता के नाम लिखा पत्र
टिकट कटने के बाद चोकर बाबा ने कहा कि मैं जनता के वोट से जीता प्रतिनिधि हूं. हमेशा जनता के बीच रहा हूं. इसके बावजूद भी मेरा टिकट काट दिया गया. बता दें कि टिकट नहीं मिलने से मायूस चोकर बाबा ने आजीवन अन्न नहीं खाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के नाम पर आजीवन अन्न त्यागने की बात कही.
'लगातार करता रहूंगा जनता की सेवा'
विधायक चोकर बाबा ने कहा कि अमनौर विधानसभा मेरे लिए कर्म भूमि है, जन्म भूमि है. मैं अमनौर से चुनाव लड़ूंगा. जनता की सेवा को ही अपना परम कर्तव्य मानता हूं और उसी भाव से मैंने क्षेत्र की जनता की सेवा की है. जनता की पुकार है कि इस बार फिर से चोकर बाबा मैदान में रहेंगे.