छपरा: भागलपुर खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहे अगुवानी पुल के दूसरी बार गिरने पर बीजेपी हमलावर है. छपरा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse : 'इंजीनियर नीतीश की इंजीनियरिंग फेल..' जानें BJP के बयान पर अशोक चौधरी ने क्या कहा
सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई है: पुतला दहन के बाद बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह कहा कि नीतीश की सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई है. नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार में इतना बड़ा हादसा होने के बाद उन्हें गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं. उन्हें स्वत: इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी.
"नीतीश की सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई है. उन्हें गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं. अगुवानी पुल के दूसरी बार गिरा है. यह बिहार के लिए बड़ी घटना है. इसमें बिहार के लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लगा था."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद बीजेपी
जनता के पैसे का देना होगा हिसाब: पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया के विधायक जनक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की नैतिकता खत्म हो गई. 17500 सौ करोड़ का हिसाब उनको देना पड़ेगा. यह जनता का पैसा है. इसकी जांच सीबीसीआई से होगी.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसे लोगों को जेल में डालना चाहिए.
नीतीश कुमार हताश हैं: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हताश हैं और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे. ऐसे मुख्यमंत्री को गद्दी पर बैठने का कोई हक नहीं है. नीतीश कुमार अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए.
"17500 सौ करोड़ का हिसाब उनको देना पड़ेगा. यह जनता का पैसा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिसाब देने से भाग नहीं सकते हैं. इसकी जांच सीबीसीआई से होगी. " - रणजीत कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, बीजेपी