सारण: जिले के उमधा गांव में तीन दिवसीय 66वीं बिहार राज्य सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्घाटन 17 दिसंबर को बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे.
वहीं, इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिलाओं को मिलाकर बिहार टीम का गठन किया जाएगा, जो आगामी 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक भुवनेश्वर के कीट विवि में आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (सीनियर) में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है.
ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
सारण जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय दीनानाथ सिंह की स्मृति में 66वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष-महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया जाएगा, जो तीन दिनों तक होगा. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को बेहतर मौका मिलेगा.
1200 खिलाड़ी लेंगे भाग
वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में राज्य के कुल 38 जिलों के पुरुष और महिला की टीम भाग लेगी. वहीं, ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर, आर्मी दानापुर और 50 तकनीकी अधिकारियों सहित कई विभागीय टीमों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे.