छपराः उत्तर प्रदेश के वाराणसी को पश्चिम बंगाल और आसाम से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 19 की हालात इन दिनों बहुत काफी जर्जर है. हाजीपुर-वैशाली तक इसका करीब 100 किमी से ज्यादा लम्बा भाग छपरा जिला में आता है. 100 किमी इस राज्य मार्ग संख्या 19 की स्थिति छपरा जिले में काफी बदतर है. जिस कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.
काफी अहम है यह राज मार्ग
यह राज मार्ग संख्या 19 यूपी के गाजीपुर से बिहार के हाजीपुर तक है. बिहार की सीमा में यह राज मार्ग जय प्रभा सेतु से बिहार के छपरा जिला में प्रवेश करती है. छपरा जिले में दो बड़े रोड ब्रिज भी इससे मिलते हैं. पहला सारण जिले के डोरी गंज से बबुरा, आरा को जोड़ने वाली वीर कुंवर सिंह सेतु और सोनपुर के पास पटना जिले के दीघा से जोड़ने वाला जय प्रकाश नारायण सेतु है.
बालू लदे ट्रकों के कारण अक्सर लगता है जाम
छपरा जिले में पड़ने वाले इस राज्य मार्ग को फोर लेन बनाये जाने का कार्य लगभग दस सालों से चल रहा है, लेकिन यह कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका. इस राज्य मार्ग के चार जगहों पर रेल ओवर ब्रिज बनाए जाने का कार्य भी अधूरा पड़ा है. आरा से आने वाले बालू लदे ट्रकों के कारण यह राज मार्ग अक्सर जाम रहता है.
ये भी पढ़ेंः आरा सदर अस्पताल में जल जमाव, तैरते दिखे कोरोना टेस्ट के लिए रखे स्वाब सैंपल
'घर सकुशल पहुंचने पर लेते हैं चैन की सांस'
स्थिति यह है कि छपरा शहर से पास स्थित रोजा पोखड़ा के पास सड़क से गुजरते ट्रकों को देखकर ही मन दहल जाता है. ट्रक इस तरह हिचकोले खाते हुए निकलता है कि जरा सी चूक से गम्भीर हादसा हो जाता है. इस सड़क से होकर जाने वाले छात्र-छात्राओं और लोगों का कहना है कि जब हम शाम को सकुशल घर आते हैं. तब घर वाले चैन की सांस लेते हैं. नहीं तो कब कहां दुर्घटना हो जाए, कोई नहीं जानता है.
लूट खसोट का अड्डा है राज्य मार्ग- राजद विधायक
वहीं, मरहौरा के राजद विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह राज्य मार्ग लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि एक यही सड़क नहीं पूरे जिले की सड़कों का यही हाल है. आये दिन दुर्घटना होती है. लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. लोगों ने इस सड़क को छोड़ दिया है. सभी परसा होकर जाते हैं. विधायक ने डीएम और एसपी के दौरे को लेकर कहा कि ऊपर से आदेश आया होगा तो औपचारिकता पूरी करने के लिए चले गए होंगे.