सारणः खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब.. यह कहना है बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा का. वे सारण क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में पहुंचे थे. बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा ने कही. उन्होंने प्राइज सेरेमनी को संबोधित करते हुए कहा कि पहले पढ़ोगे लिखोगे, बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब की कहावत खूब कही जाती थी. लेकिन अब मामला बदला है. खेल से भी लोग अपना भविष्य गढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बेटे के विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बोले माता-पिता: 'अरमान है कि सकिबुल दुनियाभर में करे देश का नाम रौशन'
आज खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से लाजवाब बनाया जा रहा है. छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का आयोजन जिला क्रिकेट संघ के द्वारा किया गया. छपरा और परसा की टीम के बीच फाइनल मैच हुआ. इस मैच में छपरा की टीम 12 रनों से विजयी हुई. प्राइज सेरेमनी में कई खेल संघों ने कला संस्कृति मंत्री का स्वागत मोमेंटो देकर किया.
मंत्री ने कहा कि राज्य में खेल के माहौल को बेहतर करने का प्रयास जारी है. जल्दी ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे. छपरा में भी खेल मैदान का शीघ्र ही जीर्णोद्वार किया जाएगा. हमने पहले भी कहा है कि बिहार में अलग-अलग जगहों पर स्टेडियम का निर्माण कार्य होगा. इस दिशा में हर संभव कार्य किए जा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP