ETV Bharat / state

छपरा की भारती ने पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए बनाया कृत्रिम घोंसला, खूब मिल रही है तारीफ

छपरा की पशु प्रेमी भारती कुमारी (Animal Lover Bharti Kumari) ने ठंड में चिड़ियों के रहने के लिए कृत्रिम घोंसला बनाया है. लोगों से अपील भी की है कि अपने आस-पास के क्षेत्रों में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने का उपाय करें. ताकि पशु-पक्षी भी आराम से ठंड में रह सकें.

पशु प्रेमी ने बनाया कृत्रिम घोंसला
पशु प्रेमी ने बनाया कृत्रिम घोंसला
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:45 PM IST

छपरा: बिहार के सारण में लगभग एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड (Bitter Cold in Saran) से केवल मनुष्य ही नहीं, पशु-पक्षी भी परेशान हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी पशु प्रेमी हैं जो जानवरों की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. छपरा की पशु प्रेमी भारती कुमारी ने पक्षियों के रहने के लिए कृत्रिम घोंसला बनाया (Artificial Nest Made in Chapra) है. जहां, पक्षी रहकर ठंड से बचाव कर सकें.

ये भी पढ़ें- बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित

लगभग एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड क्या केवल मनुष्य को ही लगती है तो इसका जवाब होगा नहीं. पशु-पक्षी और जानवरों को भी ठंड लगती है. वे भी इस ठंड से बचने के लिए अपने घोंसले या सुरक्षित जगहों पर चले जाते हैं ताकि, भीषण ठंड से बचा जा सके. हम अपने बारे में तो सोच लेते हैं लेकिन पशु पक्षियों के बारे में नहीं सोचते.

कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पशु पक्षी और जानवरों के विषय में भी सोचते हैं कि उनको भी ठंडी लगती होगी. उनको ठंड से बचाने का उपाय करना चाहिए. छपरा शहर में कुछ ऐसे युवक और युवतियां हैं. जो इन पशु-पक्षियों के बारे में भी सोचते हैं और इस ठंड से बचाव के लिए उनको भी एक बेहतर घर या कहे घोंसला बनाकर देते हैं.

छपरा शहर के गांधी चौक निवासी एक किशोरी भारती ने ठंड बढ़ने की वजह से चिड़ियों को रहने के लिए कृत्रिम घोंसला तैयार किया है.

देखें वीडियो

'कल अपने छत पर चिड़ियों को ठंड में बैठते देखा. सोचा कि क्यों ना उनके लिए कृत्रिम घोंसला बना कर छत पर लगाया जाए ताकि उन्हें ठंड नहीं लगे.' - भारती कुमारी, पशु प्रेमी

इसी उद्देश्य से भारती ने अपने घर के छत पर हस्तनिर्मित घोंसला लगाया है. भारती इससे पहले भी कई बार चिड़ियों के लिए कृत्रिम घोंसला बना कर उसे जगह-जगह लगा चुकी हैं. भारती रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, अंगदान आदि में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन या पाबंदी? थोड़ी देर बाद CM नीतीश की CMG के साथ बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: बिहार के सारण में लगभग एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड (Bitter Cold in Saran) से केवल मनुष्य ही नहीं, पशु-पक्षी भी परेशान हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी पशु प्रेमी हैं जो जानवरों की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. छपरा की पशु प्रेमी भारती कुमारी ने पक्षियों के रहने के लिए कृत्रिम घोंसला बनाया (Artificial Nest Made in Chapra) है. जहां, पक्षी रहकर ठंड से बचाव कर सकें.

ये भी पढ़ें- बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित

लगभग एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड क्या केवल मनुष्य को ही लगती है तो इसका जवाब होगा नहीं. पशु-पक्षी और जानवरों को भी ठंड लगती है. वे भी इस ठंड से बचने के लिए अपने घोंसले या सुरक्षित जगहों पर चले जाते हैं ताकि, भीषण ठंड से बचा जा सके. हम अपने बारे में तो सोच लेते हैं लेकिन पशु पक्षियों के बारे में नहीं सोचते.

कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पशु पक्षी और जानवरों के विषय में भी सोचते हैं कि उनको भी ठंडी लगती होगी. उनको ठंड से बचाने का उपाय करना चाहिए. छपरा शहर में कुछ ऐसे युवक और युवतियां हैं. जो इन पशु-पक्षियों के बारे में भी सोचते हैं और इस ठंड से बचाव के लिए उनको भी एक बेहतर घर या कहे घोंसला बनाकर देते हैं.

छपरा शहर के गांधी चौक निवासी एक किशोरी भारती ने ठंड बढ़ने की वजह से चिड़ियों को रहने के लिए कृत्रिम घोंसला तैयार किया है.

देखें वीडियो

'कल अपने छत पर चिड़ियों को ठंड में बैठते देखा. सोचा कि क्यों ना उनके लिए कृत्रिम घोंसला बना कर छत पर लगाया जाए ताकि उन्हें ठंड नहीं लगे.' - भारती कुमारी, पशु प्रेमी

इसी उद्देश्य से भारती ने अपने घर के छत पर हस्तनिर्मित घोंसला लगाया है. भारती इससे पहले भी कई बार चिड़ियों के लिए कृत्रिम घोंसला बना कर उसे जगह-जगह लगा चुकी हैं. भारती रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, अंगदान आदि में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन या पाबंदी? थोड़ी देर बाद CM नीतीश की CMG के साथ बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.