छपरा: बिहार के छपरा में इलाजरत महिला की मौत हो गई. वहां मौजूद परिजनों ने इलाज के दौरान डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में आक्रोश जाहिर की है. बनियापुर इलाके के निजी नर्सिंग होम में महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया. इलाज के बाद महिला की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ने लगी और महिला की मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में जमकर बवाल किया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जें में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- पटना में दर्दनाक हादसा, पालीगंज में बालू लदे ट्रैक्टर पलटने से 3 मजदूरों की मौत
इलाजरत महिला की मौत के बाद बवाल: छपरा के बनियापुर स्थित नारायण टोला निवासी सुनीता देवी (पति मुकेश राम) को बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाने के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला के इलाज के बाद ऑपरेशन किया. जबकि उसके बाद महिला की हालत अचानक बिगड़ने लगी. परिजनों ने मरीज की हालत डॉक्टर को बताया लेकिन डॉक्टर समय पर नहीं आया और इलाज के लिए कंपाउंडर को लगा दिया. जिससे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. उस समय तक डॉक्टर और कर्मी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए.
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप: परिजनो का कहना है कि डॉक्टर ऑपरेशन करने के बाद चला गया और देखरेख के लिए कंपाउंडर को रखा गया. महिला की जब अचानक तबीयत बिगड़ी तो कंपाउंडर उसे संभाल नहीं पाया. जिससे महिला की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बनियापुर पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों और परिजनो को समझा बुझाकर प्रदर्शन शांत कराया है. वहीं मृतक महिला के परिजन मुआवजे की मांग और लापरवाह चिकित्सक और नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे. करीब डेढ़ से दो घंटे के बाद हंगामा शांत हुआ.
"छपरा के नारायण टोला निवासी सुनीता देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके बाद हमलोग डॉक्टर की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.". - परिजन
ये भी पढ़ें- बेतिया: बगीचे में आराम कर रहे 3 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर