सारण: जिले के भगवान बाजार थाना इलाके के भगवान बाजार स्टेशन चौक पर हुई हत्या कांड में फरार अपराधी की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में अनुमंडल पुलिस अधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- लीची के पेड़ों से मंजर गायब, कम उत्पादन को लेकर किसानों की बढ़ी चिंता
सदर डीएसपी ने बताया कि भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा को हत्या का फरार आरोपी बबलू यादव उर्फ पम्मी राय अपने सहयोगी के साथ भगवान बाजार स्टेशन चौक के आस पास देखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही स्वयं थानाध्यक्ष और एसआई विकास सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें बाइक सवार को बबलू यादव को घेर कर हथियार के साथ दबोच लिया.
यह भी पढ़ें:- PMCH में लाचार मरीज को नहीं मिला व्हीलचेयर, भटकते हुए गया घर, देखते रहे अधिकारी
पुलिस मामले की कर रही जांच
आरोपी पम्मी राय उर्फ बबलू यादव वर्ष 2019 में अपने रिश्तेदार विक्रम राय की हत्या और पड़ोसी को गोली मार घायल करने का आरोपी है. अपराध करने के बाद से वह फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी बबलू यादव के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और 315 बोर का चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं पुलिस बबलू यादव के साथ गिरफ्तार गुड्डू कुमार के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों से जब्त किए गए दो मोबाइल का सीडीआर निकाला जाएगा. उससे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.