सारणः पट्टी मुजौना गांव में बीती रात बारात में द्वार पूजा के दौरान डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान चकशबाज गांव से आए बारातियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच बारात से ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक ने ट्रैक्टर का संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर सड़क किनारे बैठे एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों की मांग पर सोनपुर डीएसपी को बुलाया गया. डीएसपी अतुन दत्त के आने के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.
डांस करने को लेकर विवाद
दरअसल, ये पूरा विवाद द्वार पूजा के दौरान डांस करने को लेकर हुआ. जिसके बाद डीएसपी और थानाध्यक्ष ने गुस्साए लोगों को समझाया और दूल्हे को गांववालों के कब्जे से बाहर निकाला गया और पुलिस की पहल पर शादी कराई गई. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
विवाद में मृतक के बेटे अर्जुन मांझी ने 10 बारातियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी पर पहल करते हुए पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.