ETV Bharat / state

सरस्वती पूजा के दौरान हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं! पंडालों पर CCTV से निगरानी - SARASWATI PUJA 2025

आज सरस्वती पूजा है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है. सीसीटीवी से पूजा-पंडालों पर निगरानी रखी जा रही है.

SARASWATI PUJA 2025
सरस्वती पूजा को लेकर पटना में सुरक्षा बढ़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2025, 10:01 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 10:18 AM IST

पटना: राजधानी पटना में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है. तमाम थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले कॉलेजों और हॉस्टल में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन और रैफ के जवानों की संयुक्त टीम ने सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला. वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगाह रहेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.

सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा कड़ी: सरस्वती पूजा के मद्देनजर पुलिस ने पटना यूनिवर्सिटी के तमाम होस्टलों में जाकर चेकिंग की. पटना एसडीएम, टाउन डीएसपी, पीरबहोर थाना प्रभारी और गांधी मैदान थाना प्रभारी सहित रैफ के जवान भी मौजूद थे. जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि अगर पर्व के दौरान हुड़दंग करते पकड़े गए तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. ऐसा करते पकड़े गए तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी.

सरस्वती पूजा को लेकर पटना में सुरक्षा बढ़ी (ETV Bharat)

क्या बोले प्रशासनिक अधिकारी?: पटना एसडीएम गौरव कुमार ने फ्लैग मार्च के दौरान बताया कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है. तमाम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रेगी. उन्होंने कहा कि तमाम जगहों पर शांति समिति की बैठक की गई है और सख्त निर्देश दिया गया है कि डीजे नहीं बजाया जाएगा. वहीं, डीएसपी टाउन प्रकाश कुमार ने लोगों से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की.

SARASWATI PUJA 2025
सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन चौकस (ETV Bharat)

"सरस्वती पूजा को लेकर पटना के तमाम जगहों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसके माध्यम से सरस्वती पूजा करने वालों को यह संदेश दिया जा रहा है कि शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा मनाएं. किसी तरह का असामाजिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."- प्रकाश कुमार, डीएसपी टाउन, पटना

हुड़दंग करने पर होगी कार्रवाई: आपको बता दें कि हर साल सरस्वती पूजा के दिन या फिर विसर्जन के दिन कहीं न कहीं से हुड़दंग मचाने की खबर आती रहती है. सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान ही बांस घाट स्थित एक छात्र को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऐसे में इस बार प्रशासन काफी चौकस है.

ये भी पढ़ें:

144 साल बाद अबूझ मुहूर्त में हो रही है सरस्वती पूजा, जानें विधि और महत्व

आज का पंचांग: आज बसंत पंचमी पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें क्या कह रहे ग्रह-नक्षत्र

अपनी राशि के अनुसार मां सरस्वती को जरूर चढ़ाएं ये चीजें... मिलेगा ज्ञान और बुद्धि का वरदान!

तीनों प्रहर बदलता है मां सरस्वती का स्वरूप, छन-छन की आती है आवाज, बुद्ध को भी दिया था दर्शन

घर की बदहाल स्थिति देख 10वीं के बाद छोड़ी थी पढ़ाई, आज मूर्तिकार बन अपने भाई-बहनों को दिला रहीं शिक्षा

पटना: राजधानी पटना में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है. तमाम थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले कॉलेजों और हॉस्टल में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन और रैफ के जवानों की संयुक्त टीम ने सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला. वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगाह रहेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.

सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा कड़ी: सरस्वती पूजा के मद्देनजर पुलिस ने पटना यूनिवर्सिटी के तमाम होस्टलों में जाकर चेकिंग की. पटना एसडीएम, टाउन डीएसपी, पीरबहोर थाना प्रभारी और गांधी मैदान थाना प्रभारी सहित रैफ के जवान भी मौजूद थे. जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि अगर पर्व के दौरान हुड़दंग करते पकड़े गए तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. ऐसा करते पकड़े गए तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी.

सरस्वती पूजा को लेकर पटना में सुरक्षा बढ़ी (ETV Bharat)

क्या बोले प्रशासनिक अधिकारी?: पटना एसडीएम गौरव कुमार ने फ्लैग मार्च के दौरान बताया कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है. तमाम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रेगी. उन्होंने कहा कि तमाम जगहों पर शांति समिति की बैठक की गई है और सख्त निर्देश दिया गया है कि डीजे नहीं बजाया जाएगा. वहीं, डीएसपी टाउन प्रकाश कुमार ने लोगों से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की.

SARASWATI PUJA 2025
सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन चौकस (ETV Bharat)

"सरस्वती पूजा को लेकर पटना के तमाम जगहों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसके माध्यम से सरस्वती पूजा करने वालों को यह संदेश दिया जा रहा है कि शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा मनाएं. किसी तरह का असामाजिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."- प्रकाश कुमार, डीएसपी टाउन, पटना

हुड़दंग करने पर होगी कार्रवाई: आपको बता दें कि हर साल सरस्वती पूजा के दिन या फिर विसर्जन के दिन कहीं न कहीं से हुड़दंग मचाने की खबर आती रहती है. सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान ही बांस घाट स्थित एक छात्र को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऐसे में इस बार प्रशासन काफी चौकस है.

ये भी पढ़ें:

144 साल बाद अबूझ मुहूर्त में हो रही है सरस्वती पूजा, जानें विधि और महत्व

आज का पंचांग: आज बसंत पंचमी पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें क्या कह रहे ग्रह-नक्षत्र

अपनी राशि के अनुसार मां सरस्वती को जरूर चढ़ाएं ये चीजें... मिलेगा ज्ञान और बुद्धि का वरदान!

तीनों प्रहर बदलता है मां सरस्वती का स्वरूप, छन-छन की आती है आवाज, बुद्ध को भी दिया था दर्शन

घर की बदहाल स्थिति देख 10वीं के बाद छोड़ी थी पढ़ाई, आज मूर्तिकार बन अपने भाई-बहनों को दिला रहीं शिक्षा

Last Updated : Feb 3, 2025, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.