ETV Bharat / state

छपरा: तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौत, सदमे में परिजन - Boy died due to drowned

छपरा के इसुआपुर थाने के पूरब स्थित तालाब में नहाने गए एक नाबालिग की मौत हो गई. युवक आने नाना के घर घूमने आया था. घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं.

Idiif
Jdjfjjf
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:08 PM IST

छपरा: इसुआपुर थाने के पूरब स्थित तालाब में नहाने गए एक 15 वर्षीय नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सरोज राम के पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है. वह अपने नाना चंद्रिका राम के घर विष्णुपुरा आया था. किशोर की मृत्यु की सूचना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Jsjxx
किशोर के डूबने से परिजनों में हड़कंप

तालाब में नहाने गया था अनुराग
तेज गर्मी और उमस के कारण पंद्रह वर्षीय अनुराग तालाब में अकेले ही नहाने निकल गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जहां काफी जलीय झाड़ी था. वह झाड़ियों के बीच ही फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई. अनुराग के तालाब में डूबने की जानकारी पर ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से किशोर का शव निकाला.

Uududuf
तलाश में लोग

नाना के घर घूमने आया था अनुराग
बताया जाता है कि मृत अनुराग अपने नाना के घर घूमने के लिये दो दिनों पूर्व ही आया था. अनुराग की तालाब में डूबने की जानकारी पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. वहीं, शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

छपरा: इसुआपुर थाने के पूरब स्थित तालाब में नहाने गए एक 15 वर्षीय नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सरोज राम के पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है. वह अपने नाना चंद्रिका राम के घर विष्णुपुरा आया था. किशोर की मृत्यु की सूचना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Jsjxx
किशोर के डूबने से परिजनों में हड़कंप

तालाब में नहाने गया था अनुराग
तेज गर्मी और उमस के कारण पंद्रह वर्षीय अनुराग तालाब में अकेले ही नहाने निकल गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जहां काफी जलीय झाड़ी था. वह झाड़ियों के बीच ही फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई. अनुराग के तालाब में डूबने की जानकारी पर ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से किशोर का शव निकाला.

Uududuf
तलाश में लोग

नाना के घर घूमने आया था अनुराग
बताया जाता है कि मृत अनुराग अपने नाना के घर घूमने के लिये दो दिनों पूर्व ही आया था. अनुराग की तालाब में डूबने की जानकारी पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. वहीं, शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.