ETV Bharat / state

छ्परा में पहली बार बनी 726 किमी लंबी मानव श्रृंखला, सभी पार्टी के नेता हुए थे शामिल - bihar latest news

रविवार को छपरा में इस मानव श्रृंखला की बड़ी तैयारी को जमीनी हकीकत पर उतारा गया और छपरा में मानव श्रृंखला ने रिकार्ड बनाया. इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के अलावा एन सी सी कैडेट, आशा दीदी, जीविका दीदी, आंगनवाडी सेविका और सहायिका के साथ स्कूलों के शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया.

chapra
chapra
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 3:46 AM IST

सारणः छपरा में मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारी की गयी थी. इसके साथ ही जगह-जगह प्रचार-प्रसार के साथ जिलाधिकारी की ओर से सभी प्रखंडों में जागरुकता अभियान भी चलाया गया था.

प्रशासनिक स्तर की गई थी मानव श्रृंखला की तैयारी
रविवार को छपरा में इस मानव श्रृंखला की बड़ी तैयारी को जमीनी हकीकत पर उतारा गया और छपरा में मानव श्रृंखला ने रिकार्ड बनाया. इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के अलावा एन सी सी कैडेट, आशा दीदी, जीविका दीदी, आंगनवाडी सेविका और सहायिका के साथ स्कूलों के शिक्षकों और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. इसको लेकर सभी जगहों पर काफी उत्साह का माहौल देखा गया. मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत इस मानव श्रृंखला के आयोजन में रविवार को सबने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

chapra
मानव श्रृंखला में शामिल सभी पार्टी के नेता

सभी पार्टी के लोग हुए थे शामिल
वहीं, छपरा के सभी चौक-चौराहों से लेकर सड़कों पर सिर्फ मानव श्रृंखला मे शामिल लोग ही नजर आ रहे थे. सत्तारुढ़ भाजपा और जदयू के साथ सहयोगी लोजपा के भी काफी सदस्यों ने इस मानव श्रृंखला में भाग लिया. जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम, भाजपा सारण के अध्यक्ष राम दयाल शर्मा और लोजपा के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह समेत छपरा की मेयर प्रिया सिंह भी मानव श्रृंखला मे शामिल हुई. छपरा में इस मानव श्रृंखला की लंबाई 726 किमी थी. वहीं, यह मानव श्रृंखला पांच जिलों को सीमाओं तक लगी थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

गुब्बारा उड़ा कर मानव श्रृंखला की गई थी शुरुआत
छपरा के डीएम और एसपी के साथ सारण प्रमंडल के कमिशनर आर एल चोग्थु, डीआइजी ए के वर्मा भी इस कार्यक्रम मे शामिल हुए. इसके पहले सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय में गुब्बारा उड़ा कर मानव श्रृंखला की शुरुआत की.

chapra
महिलाओं ने भी लिया मानव श्रृंखला में हिस्सा

सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
सारण कमिशनर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का ग्लोबल वार्मिग और अन्य कुरीतियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है. वह काफी महत्वपूर्ण है. इसमे सभी की भागीदारी आवश्यक है. इस मानव श्रृंखला को लेकर सुरक्षा के काफी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.

सारणः छपरा में मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारी की गयी थी. इसके साथ ही जगह-जगह प्रचार-प्रसार के साथ जिलाधिकारी की ओर से सभी प्रखंडों में जागरुकता अभियान भी चलाया गया था.

प्रशासनिक स्तर की गई थी मानव श्रृंखला की तैयारी
रविवार को छपरा में इस मानव श्रृंखला की बड़ी तैयारी को जमीनी हकीकत पर उतारा गया और छपरा में मानव श्रृंखला ने रिकार्ड बनाया. इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के अलावा एन सी सी कैडेट, आशा दीदी, जीविका दीदी, आंगनवाडी सेविका और सहायिका के साथ स्कूलों के शिक्षकों और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. इसको लेकर सभी जगहों पर काफी उत्साह का माहौल देखा गया. मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत इस मानव श्रृंखला के आयोजन में रविवार को सबने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

chapra
मानव श्रृंखला में शामिल सभी पार्टी के नेता

सभी पार्टी के लोग हुए थे शामिल
वहीं, छपरा के सभी चौक-चौराहों से लेकर सड़कों पर सिर्फ मानव श्रृंखला मे शामिल लोग ही नजर आ रहे थे. सत्तारुढ़ भाजपा और जदयू के साथ सहयोगी लोजपा के भी काफी सदस्यों ने इस मानव श्रृंखला में भाग लिया. जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम, भाजपा सारण के अध्यक्ष राम दयाल शर्मा और लोजपा के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह समेत छपरा की मेयर प्रिया सिंह भी मानव श्रृंखला मे शामिल हुई. छपरा में इस मानव श्रृंखला की लंबाई 726 किमी थी. वहीं, यह मानव श्रृंखला पांच जिलों को सीमाओं तक लगी थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

गुब्बारा उड़ा कर मानव श्रृंखला की गई थी शुरुआत
छपरा के डीएम और एसपी के साथ सारण प्रमंडल के कमिशनर आर एल चोग्थु, डीआइजी ए के वर्मा भी इस कार्यक्रम मे शामिल हुए. इसके पहले सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय में गुब्बारा उड़ा कर मानव श्रृंखला की शुरुआत की.

chapra
महिलाओं ने भी लिया मानव श्रृंखला में हिस्सा

सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
सारण कमिशनर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का ग्लोबल वार्मिग और अन्य कुरीतियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है. वह काफी महत्वपूर्ण है. इसमे सभी की भागीदारी आवश्यक है. इस मानव श्रृंखला को लेकर सुरक्षा के काफी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.

Intro:छ्परा मे मानव शृँखला ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा मे मानव शृँखला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारी की गयी थी।इसके साथ ही जगह जगह प्रचार प्रसार के साथ जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडो मे जागरुकता अभियान भी चलाया गया था।आज छ्परा मे इस मानव शृँखला की बड़ी तैयारी को जमीनी हकीकत पर उतारा गया।और छ्परा मे आज मानव शृँखला मे रिकार्ड बनाया।इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के अलावा एन सी सी कैडेट,आशा दीदी,जीविका आग्नवाडी सेविका और सहायिका के साथ स्कूलों के शिक्षकों के साथ बडी सख्या मे स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।इसको लेकर सभी जगहों पर काफी उत्साह का माहौल देखा गया।।मुख्यमंत्री के जन जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत इस मानव शृँखला का आयोजन मे आज सबने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।


Body:वही छ्परा के सभी चौक चौराहे से लेकर सड़को पर सिर्फ मानव शृँखला मे शामिल लोग ही नजर आ रहे थे।सत्तारुढ़ भाजपा और जदयू के साथ सहयोगी लोजपा के भी काफी सदस्यों ने इस मानव शृँखला मे भाग लिया छ्परा जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम,भाजपा सारण के अध्यक्ष राम दयाल शर्मा और लोजपा के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह समेत छ्परा की मेयर प्रिया सिंह भी मानव शृँखला मे शामिल हुयी।छ्परा मे इस मानव शृँखला की लंबाई 726किमी है।वही यह माव शृँखला पाच जिलों को सीमाओं तक लगी थी।


Conclusion:वही छ्परा के डीएम और एसपी के साथ सारण प्रमंडल के कमिशनर आर एल चोग्थु,डीआइजी ए के वर्मा भी इस कार्यक्रम मे शामिल हुये।इसके प ह ले सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय परिसर मे गुब्बारा उड़ा कर मानव शृँखला की शुरुआत की।सारण कमिशनर ने अपने सम्बोधन मे कहा की हमारे मुख्यमंत्री का ग्लोबल वार्मिग और अन्य कुरीतियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है।वह काफी महत्वपूर्ण है।इसमे सभी की भागीदारी आवश्यक है।वही इस मानव शृँखला को लेकर सुरक्षा के काफी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी। बाईट आर एल चोग्थु आयुक्त सारण प्रमंडल बाईट सुब्रत कुमार सेन जिलाधिकारी छ्परा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.