सारण: बिहार विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार जिले में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू कराया जाएगा.
डीएम ने कहा कि इसके लिए 72 चिन्हित किए गए स्थानों पर वाहनों के परिचालन पर कड़ी नजर रखी जाएगी. साथ ही पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. कर्मियों के द्वारा भी आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना अनिवार्य है. साथ ही यह भी आवश्यक है कि वह रिश्वत और भ्रष्ट आचरण आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई की जाए. इसके लिए जिला में 39 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है.
आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
वहीं डीएम ने अभ्यर्थी नामांकन से संबंधित सभी तरह के प्रपत्रों के बारे में विस्तार से चर्चा की. कोविड-19 को मद्देनजर मतदान केंद्र पर की जाने वाली व्यवस्था के बारे में डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों को मतदान के लिए 1 दिन पूर्व सैनिटाइज कराया जाए. सभी मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग द्वारा मतदाताओं की जांच की जाएगी. इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी सेविका को जरूरी प्रशिक्षण सिविल सर्जन द्वारा दिया जाए.
कोविड के तहत मतदाताओं के लिए की गई कई व्यवस्था
सभी मतदाताओं को ग्लब्स दिया जाएगा. जिसे मतदान करने के बाद मतदाता केंद्र पर रखे गए डस्टबिन में डालेंगे. मतदान की समाप्ति के बाद उस डस्टबिन को निकट के पीएससी पर ले जाकर को प्रोटोकॉल के तहत डिस्पोज किया जाएगा. डीएम ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि 250 मतदान केंद्रों पर संचालन केवल महिलाओं के द्वारा किया जाएगा. उसे चिन्हित कर उसकी सूची शीघ्र उपलब्ध कर ली जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केंद्र केवल पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) कर्मियों द्वारा संचालित कराया जाएगा. इसकी भी सूची की मांग की गई है. डीएम ने कहा कि अभी तक 85 प्रतिशत शस्त्र का सत्यापन हुआ है. जिन लोगों ने सत्यापन नहीं कराया उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.